13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स में करोड़ों की फसल बीमा राशि का घोटाला

मामला मोतिहारी के पताही महमदावली का मोतिहारी : पूर्वी चंपारण में भूमिहीन किसानों के नाम पर करोड़ों की फसल बीमा राशि का गबन हुआ है. मामला पताही प्रखंड के महमदा पैक्स का है. यहां 2006 से लेकर 2014 तक भूमिहीन किसानों के नाम पर फसल बीमा करा करोड़ों रुपये डकार लिया गया. इसमें पूर्व पैक्स […]

मामला मोतिहारी के पताही महमदावली का
मोतिहारी : पूर्वी चंपारण में भूमिहीन किसानों के नाम पर करोड़ों की फसल बीमा राशि का गबन हुआ है. मामला पताही प्रखंड के महमदा पैक्स का है. यहां 2006 से लेकर 2014 तक भूमिहीन किसानों के नाम पर फसल बीमा करा करोड़ों रुपये डकार लिया गया. इसमें पूर्व पैक्स अध्यक्ष के अलावा पकड़ीदयाल सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के दो तत्कालीन शाखा प्रबंधक सहित आठ लोगों की संदिग्ध भूमिका सामने आयी है.
इसको लेकर पताही बड़का बलुआ के वीरेंद्र राम ने पूर्व पैक्स अध्यक्ष आशा सिंह, उनके पति चंद्रकिशोर कुमार, भोला कुमार, सुजय कुमार, रामप्रवेश राउत के अलावा पकड़ीदयाल सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार सिंह व चंद्रिका तिवारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस अनुसंधान में सभी आरोपितों के विरुद्ध गबन का आरोप सही पाया गया है. पकड़ीदयाल के तत्कालीन एएसपी विजय कुमार ने तमाम कागजात की जांच-पड़ताल के बाद आरोपितों के विरुद्ध ठोस साक्ष्य एकत्र कर अनुसंधानकर्ता को उनके विरुद्धÂबाकी पेज 13 पर पैक्स में करोड़ों
न्यायालय में आरोप समर्पित करने का निर्देश दिया. ऐसी चर्चा है कि आरोपितों ने पहुंच के बल संचिका को ठंढ़े बस्ते में डलवा दिया. फिलहाल पुलिस अनुसंधान में महमदा ओली पैक्स में 2008 की रबी व मक्का फसल के बीमा में एक करोड़ 20 लाख 53 हजार के गबन का ठोस साक्ष्य मिला है.
अगर इसकी गहराई से जांच-पड़ताल हो, तो जिले का सबसे बड़ा फसल बीमा गबन उजगार हो सकता है. सूत्रों का कहना है कि यह गबन 30 से 40 करोड़ का है. बताते चलें कि चंद्रकिशोर सिंह 2009 तक पैक्स अध्यक्ष रहे, उसके बाद आशा सिंह 2014 तक पैक्स अध्यक्ष रही.
213 किसानों के नाम पर उठायी बीमा की राशि, किसान अनजान
पुलिस अनुसंधान में सामने आया है कि 2008 में महमदा वली पैक्स अंतर्गत 213 किसानों के नाम पर रबी व मक्का फसल का बीमा हुआ. बीमा की राशि एक करोड़ 20 लाख संचिका में वितरित दिखाया गया. पुलिस को किसानों ने चौंकानेवाला बयान दिया. कहा कि उनको एक पैसा भी नहीं मिला है. उनके नाम पर जितनी जमीन दिखायी गयी है, उनके पास उतनी जमीन भी नहीं है.
गबन के आरोपितों के विरुद्ध गिरफ्तारी आदेश
पकड़ीदयाल के तत्कालीन एएसपी विजय कुमार ने अभियुक्तों पर लगे गबन के आरोप को सही पाते हुए उनकी गिरफ्तारी व फरारी की स्थिति में कुर्की जब्ती का आदेश दिया है. वहीं अनुसंधानकर्ता को अक्षम बताते हुए थानाध्यक्ष को केस का प्रभार लेकर लेकर अनुसंधान करने का निर्देश दिया है.
राजनीति के तहत फंसाया गया है. गबन के आरोपित की जांच चल रही है. पुलिस व न्यायालय पर भरोसा है. गबन का आरोप बेबुनियाद व निराधार है. जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा. किसानों के फसल बीमा के भुगतान में पैक्स अध्यक्ष की कोई भूमिका नहीं है.
चंद्रकिशोर सिंह, महमदावली के पूर्व पैक्स अध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें