20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़पीड़ितों के प्रति राज्य सरकार संवेदनशील

बेतिया : जिले के कुंडिलपुर बरगजवा पंचायत के गौरीपुर मंझरिया गाँव मे द आर्ट ऑफ लिविंग संस्था की ओर से बाढ़ पीड़ितों के बीच सोमवार को राहत सामग्री का वितरण किया गया. मौके पर राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य श्रीमती प्रेमा विक्रम शाह सवर्ण आयोग के पूर्व सदस्य राजन मिश्र शिक्षक नेता भोट चतुर्वेदी […]

बेतिया : जिले के कुंडिलपुर बरगजवा पंचायत के गौरीपुर मंझरिया गाँव मे द आर्ट ऑफ लिविंग संस्था की ओर से बाढ़ पीड़ितों के बीच सोमवार को राहत सामग्री का वितरण किया गया. मौके पर राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य श्रीमती प्रेमा विक्रम शाह सवर्ण आयोग के पूर्व सदस्य राजन मिश्र शिक्षक नेता भोट चतुर्वेदी तकनीकी प्रकोष्ठ बगहा के जिलाअध्यक्ष संजय मिश्रा ,आर्ट ऑफ लिविंग के नितिन भारद्वाज, रंजन पाठक, पैक्स अध्यक्ष रामेश्वर कुशवाहा, राजेश्वर पटेल, निशांत मिश्रा आदि मौजूद रहे.

मौके पर श्री शाह ने कहा कि राज्य सरकार बाढ़ पीड़ितो के प्रति पूरी तरह से संवेदनशील है. बाढ़ पीड़ित परिवारों को सुखा राशन देने के साथ हीं आर्थिक सहायता की राशि दशहरा के पूर्व हर हाल में राज्य सरकार ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है और उनके खाते में राशि भी पहुंचने लगी है. इसके साथ हीं सामाजिक संगठनों की ओर से जो राहत पहुंचायी जा रही है .वह भी सराहनीय है.
पथ प्रमंडल के सभी पथ आवागमन के लिए बने सामान्य
पथ प्रमंडल बेतिया द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि उनके सभी पथों पर आवागमन सामान्य है. जिसमेंसाठी-मटियरिया रोड लौरिया-सुगौली रोड बेतिया-चनपटिया-नरकटियागंज रोड बेतिया-सेवाघाट-मैनाटांड़ रोडरामनगर-कपरधिगा रोड सरिसवा बाजार-पिपरा पट्टी रोड टिकुलिया-जैतिया-गिधा रोड धुमनगर-मलदहिया रोडलौरिया-रामनगर रोड नरकटियागंज-रामनगर रोड नरकटियागंज-बिनवलिया रोड छोटकी पट्टी-कपरधिगा रोडलौरिया-नंदनगढ़ रोड एवं लौरिया-शिकारपुर-ठोरी रोड शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें