ओडी भेजने के लिए पैसे की मांग के विरोध में घंटों हुआ हंगामा
बेतिया : मेडिकल कॉलेज सह एमजेके अस्पताल के आपात कक्ष में मरीज के परिजनों ने घंटों बवाल किया़ उनका आरोप था कि मारपीट में घायल महिला की ओडी भेजने के नाम पर अस्पताल के कतिपय लोगों की ओर से रुपये की मांग की जा रही थी़ जब तक रुपये नहीं मिलेगी. तब तक वे ओडी […]
बेतिया : मेडिकल कॉलेज सह एमजेके अस्पताल के आपात कक्ष में मरीज के परिजनों ने घंटों बवाल किया़ उनका आरोप था कि मारपीट में घायल महिला की ओडी भेजने के नाम पर अस्पताल के कतिपय लोगों की ओर से रुपये की मांग की जा रही थी़ जब तक रुपये नहीं मिलेगी. तब तक वे ओडी नहीं भेजेंगे़ बैरिया थाना क्षेत्र के लौकरिया गांव निवासी जीएन पटेल की पत्नी सुनैना देवी भूमि विवाद में सोमवार को घायल हो गई़ परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में लाया़ जहां इलाज के बाद महिला को वार्ड में भर्ती कर दिया गया़
उसके बाद अस्पताल में तैनात कतिपय कर्मियों द्वारा ओडी के नाम पर ₹रुपये की मांग की जाने लगी़ इसको लेकर मरीज के परिजनों ने बवाल करना शुरू कर दिया़ डॉक्टरों के समझाने के बाद परिजन शांत हुए़ इसकी शिकायत मरीज के परिजनों ने अस्पताल के उपाधीक्षक से भी फोन पर की और कार्रवाई की मांग की है़ इस संबंध उपाधीक्षक डा़ शिवचंद्र भगत ने बताया कि लिखित शिकायत की जायेगी तो रुपया के मांग करने वाले के विरोध में कार्रवाई की जायेगी़