profilePicture

एमजेके के आपातकक्ष से गायब रहे एक डॉक्टर

आपात कक्ष में तीन की जगह कार्यरत रहे महज दो चिकित्सकप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2017 6:02 AM

आपात कक्ष में तीन की जगह कार्यरत रहे महज दो चिकित्सक

मरीज के परिजनों ने की अस्पताल अधीक्षक से शिकायत
बेतिया : गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सह एमजेके अस्पताल के आपात कक्ष में तीन चिकित्सकों की तैनाती की गयी है. लेकिन सोमवार को प्रथम शिफ्ट में तीन के बदले दो चिकित्सक ही ड्यूटी पर तैनात रहे. जबकि एक चिकित्सक का अता पता नहीं था. इसको लेकर कई मरीज के परिजनों ने अस्पताल उपाधीक्षक से शिकायतें की. उनका आरोप था कि आपात कक्ष में जब तीन चिकित्सकों को तैनात किया गया है तो तीसरे चिकित्सक की अनुपस्थित क्यों है? मरीज के परिजनों ने अधीक्षक को बताया कि यह स्थिति पहली नहीं है.
आये दिन चिकित्सक अपनी डयूटी से गायब हो जाते हैं. वर्तमान में जिले में डायरिया की भयावह स्थिति है और रोज बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों के मरीजों की खासी संख्या अस्पताल में पहुंच रही. जबकि बरसात के दिनों में ऐसे भी मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो जाती है. ऐसे में चिकित्सक का डयटी से गायब होना आश्चर्यजनक है.यहां बता दे कि आये दिन आपात कक्ष से एक चिकित्सक गायब पाये जा रहे है़ं उसके बाद भी अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाही नहीं हो रही है़ इधर उपाधीक्षक डा. शिवचंद्र भगत ने कहा कि गायब रहने वाले चिकत्सक मेडिकल कॉलेज के हैं. ऐसे मामलों की जांच कराकर समुचित कार्रवाई की जायेगी.
अस्पताल अधीक्षक का कार्यालय भी रहा खाली: अस्पताल की व्यवस्था, चिकित्सक व कर्मचारियों के देखरेख करने वाला अस्पताल अधीक्षक कार्यालय में सोमवार को करीब 1 बजे तक अस्पताल अधीक्षक व कई कर्मचारी मौजूद नहीं थे़ कार्यालय के कर्मी ने बताया कि साहेब बाहर गये हैं और कई कर्मचारी समय पर नहीं आये है़ं साहब के नहीं रहने पर समय का पालन नहीं किया जाता है़ इस संबंध में अस्पताल अधीक्षक डॉ सचिदानंद झा के फोन बंद होने के कारण उनका पक्ष नहीं लिया जा सका़

Next Article

Exit mobile version