चार माह से बेटी से बात नहीं होने पर करायी प्राथमिकी

बेतिया : चार महीने से विवाहिता की अपने मायकेवालों से बातचीत नहीं हुई है. इसको लेकर सुखपुर टोला गौचरी निवासी विवाहिता के पिता प्रभु महतो ने बलथर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में औसानपुर निवासी दामाद मुकेश प्रसाद, देवर राकेश प्रसाद, ससुर वेदानंद प्रसाद, रमेश प्रसाद, विरेन्द्र प्रसाद, सुनील प्रसाद, प्रदीप प्रसाद, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2017 5:00 AM

बेतिया : चार महीने से विवाहिता की अपने मायकेवालों से बातचीत नहीं हुई है. इसको लेकर सुखपुर टोला गौचरी निवासी विवाहिता के पिता प्रभु महतो ने बलथर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में औसानपुर निवासी दामाद मुकेश प्रसाद, देवर राकेश प्रसाद, ससुर वेदानंद प्रसाद, रमेश प्रसाद, विरेन्द्र प्रसाद, सुनील प्रसाद, प्रदीप प्रसाद, नवीन प्रसाद को आरोपित बनाया गया है. नरकटियागंज एसडीपीओ अमन कुमार ने बताया कि विवाहिता सीता देवी के पिता प्रभु महतो के आवेदन पर अपहरण के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

मामले की जांच की जा रही है. अगर मामला हत्या का आयेगा, तो कार्रवाई की जायेगी. जबकि विवाहिता सीता देवी के पिता का कहना उनकी पुत्री की हत्या कर दी गयी है. प्राथमिकी में प्रभु ने बताया है कि उनकी बेटी सीता की शादी दस साल पहले औसानपुर निवासी वेदानंद प्रसाद के पुत्र मुकेश प्रसाद से हुई थी. शादी के बाद एक बेटा व एक बेटी पुत्री को है. करीब चार माह से विवाहिता से मायके वालों का संपर्क टूट गया है. सीता से उनकी बात नहीं हो रही है.

Next Article

Exit mobile version