25 लीटर देसी के साथ कारोबारी गिरफ्तार
वाल्मीकिनगर : स्थानीय थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के सखुअनवा गांव से गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गयी.जिस दौरान मंगलवार की सुबह 25 लीटर देसी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया.गिरफ्तार कारोबारी की पहचान सुरेश मुसहर के रूप में की गई है. इस बाबत वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष सह […]
वाल्मीकिनगर : स्थानीय थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के सखुअनवा गांव से गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गयी.जिस दौरान मंगलवार की सुबह 25 लीटर देसी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया.गिरफ्तार कारोबारी की पहचान सुरेश मुसहर के रूप में की गई है.
इस बाबत वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष सह निरीक्षण राजीव कुमार ने बताया कि छापेमारी का नेतृत्व निरीक्षक वे स्वयं कर रहे थे.जबकि उनके साथ अवर निरीक्षक अरुण कुमार सिंह अनिल कुमार सिंह सहायक अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार राय आदि मौजूद रहे हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पर नई उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत भेजने की प्रक्रिया की जा रही है .