एनआरआइ के घर में घुस कर दबंगों ने की लूटपाट
बेतिया : लौरिया थाना के बगही देवराज गांव में एनआरआइ के घर में घुसकर दबंगों ने जमकर लूटपाट की. इस बावत एनआरआइ अफसर इमाम की पत्नी नाजिया प्रवीण ने लौरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही क्यूम आमल, फरमुद आलम, लडन आलम, फैयाज आलम, भूट्टू आलम, सुठू आलम सहित […]
बेतिया : लौरिया थाना के बगही देवराज गांव में एनआरआइ के घर में घुसकर दबंगों ने जमकर लूटपाट की. इस बावत एनआरआइ अफसर इमाम की पत्नी नाजिया प्रवीण ने लौरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही क्यूम आमल, फरमुद आलम, लडन आलम, फैयाज आलम, भूट्टू आलम, सुठू आलम सहित 20 लोगों को आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में नाजिया ने बताया है कि उनके पति व देवर नौशाद आलम सउदी अरब में रहते हैं. वह अपने सास, ससुर व देवरानी के साथ गांव में रहती है. सभी आरोपी घर में घुसकर सभी लोगों से मारपीट की. घर से कीमती समान व आभूषण लूट कर फरार हो गये.