गन्ने के खेत में मिला बच्ची का शव
एसडीपीओ ने दिया मृतका का डीएनए टेस्ट कराने का निर्देश गौनाहा : थाना क्षेत्र के मौजे माधोपुर गांव के समीप एक गन्ने के खेत में एक 9 वर्षीय बच्ची की लाश बरामद हुई है. इसकी पहचान भितिहरवा पंचायत के मेघौली गांव निवासी युगल महतो की पुत्री चांदनी कुमारी के रूप में की गयी है. इसकी […]
एसडीपीओ ने दिया मृतका का डीएनए टेस्ट कराने का निर्देश
गौनाहा : थाना क्षेत्र के मौजे माधोपुर गांव के समीप एक गन्ने के खेत में एक 9 वर्षीय बच्ची की लाश बरामद हुई है. इसकी पहचान भितिहरवा पंचायत के मेघौली गांव निवासी युगल महतो की पुत्री चांदनी कुमारी के रूप में की गयी है. इसकी सूचना मृतका के पिता ने सीओ को दे दी है. मृतका के पिता ने बताया कि 12 अगस्त की रात में 11 बजे मेघौली गांव में बाढ़ का पानी घुसा. इस दौरान गांव के पांच लोग पानी में बह गये. वहीं जुगल महतो की मां 50 वर्षीय ब्याद्रा देवी, भगीना 8 वर्षीय सुमेरू कुमार पिता सोनेलाल महतो,
व उसकी पुत्री चांदनी कुमारी की मौत बाढ़ की पानी से हो गयी. इसकी सूचना ग्रामीणों ने थाना व सीओ समेत पंचायत के सभी प्रतिनिधियों को दी गयी थी. इस बीच एसडीपीओ नरकटियागंज अमन कुमार ने थानाध्यक्ष रणवीर कुमार झा को मृतका का डीएनए टेस्ट कराने का निर्देश दिया. ताकि इसके आधार पर मृतका के परिजनों को मुआवजा का सरकारी लाभ मिल सके.