बैरिया : थाना क्षेत्र में पशुओं की तस्करी बेधड़क रूप से दिनदहाड़े की जा रही है. तस्करी में जुटे लोगों को अब न तो प्रशासन का डर है और ना ही पुलिस का कोई खौफ है. नतीजा खुलेआम पशुओं को खरीद बिक्री कर एक जगह एकत्रित किया जा रहा हैं और फिर उनकी तस्करी की जा रही है.
यह मामला बैरिया थाना क्षेत्र में पखनाहा, सिरसिया, बगही के गजरवा बाजार, मियांपुर तिलंगही पंचायत के पटौली गांव आदि जगहों पर यह कार्य हो रहे हैं. पुलिस को इसकी सूचना होने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने से तस्करी में जुटे लोगों के हौसले बुलंद हैं. ग्रामीण राजकुमार, दिनेश राम आदि ने बताया कि पहले रात के अंधेरे में तस्करी होती थी, अब तो दिन के उजाले में भी तस्करी की जा रही है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें तस्करी की कोई सूचना नहीं है.
