कैश वैन को लूटने की थी पूरी तैयारी
बेतिया : नरकटियागंज बेतिया मुख्य मार्ग के चनपटिया थाना क्षेत्र में अपराधियों के कैश वैन लूटने की योजना पर पुलिस ने पानी फेर दिया. छापेमारी कर लूट की योजना बना रहे आधा दर्जन अपराधियों को चनपटिया थाना के कैथवलिया चौक के समीप से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी शिकारपुर थाना के शेरवा […]
बेतिया : नरकटियागंज बेतिया मुख्य मार्ग के चनपटिया थाना क्षेत्र में अपराधियों के कैश वैन लूटने की योजना पर पुलिस ने पानी फेर दिया. छापेमारी कर लूट की योजना बना रहे आधा दर्जन अपराधियों को चनपटिया थाना के कैथवलिया चौक के समीप से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार अपराधी शिकारपुर थाना के शेरवा डकहवा दिलिप साह , संदीप तिवारी लौरिया थाना के पराउटोला के भोला महतो , चनपटिया थाना के खर्गपोखरिया के सरफुद्दीन अंसारी खर्ग पोखरिया मिश्रौली के मुन्ना अंसारी व नौतन थाना के खड्डा मंगला टोला के चेखुरी चौधरी बताये गये है. पुलिस ने अपराधियो के पास से दो देशी कट्टा , तीन जिंदा कारतूस, एक खोखा, भरी एवं खाली शराब की बोतलें बरामद करते हुए उनके द्वारा प्रयुक्त चार मोबाइल भी जब्त किया गया है. गिरफ्तारी के समय चेखरु को छोड़कर अन्य पांचों अपराधी नशे की हालत में पाये गये. उनका मेडिकल जांच भी कराया गया. जांच में शराब पीने की पुष्टि भी हुई है.
पुलिस अधीक्षक विनय कुमार ने बताया कि शनिवार को छावनी से चनपटिया रोड में कैश वैन लूटने की गिरफ्तार अपराधियों ने योजना बनायी थी.
योजना के तहत सभी अपराधी कैथवलिया चौक के समीप हरवे हथियार के साथ एकत्र हुए थे. कैश वैन पहुचते हीं उसमें सवार गार्ड व चालक कीहत्या कर वैन लूटने की योजना थी. एसपी ने बताया कि सभी अपराधी हाल हीं के दिन में जेल से छूट कर बाहर आये थे. बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देकर फिर से अपना दबदबा कायम करना चाहते थे. कारण कि गिरफ्तार सभी अपराधी लूट डकैती मादक पदार्थ के तस्करी सहित कई संगीन अपराधों को अंजाम दे चुके हैं .
एसपी ने बताया कि लूट की योजना बनाने में नेपाल के भी अपराधी थे, जो छापेमारी के दौरान चकमा देकर भागने में सफल रहे. उनकी पहचान कर ली गयी है. छापेमारी दल में सिकटाथानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार, चनपटिया के राजेश कुमार झा, नौतन थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह, रंगदारी सेल के दारोगा विनोद कुमार सिंह व सिपाही मुन्ना कुमार शामिल रहे.
मोतिहारी सेंट्रल जेल से रची गयी थी साजिश
एसपी विनय कुमार ने बताया कि कैश वैन लूट की साजिश मोतिहारी केंद्रीय कारा में बंद सजायाफ्ता कृष्णा राम ने रची थी. लूट की योजना को अंजाम देने के लिए लाइनर की भूमिका गिरफ्तार अपराधी भोला महतो को सौंपी गयी थी. जैसे ही कैश वैन छावनी से चनपटिया रोड की ओर निकलती लाइनर को वैन निकलने की सूचना अपराधियों को देनी थी. ताकि वे लूट को अंजाम आसानी से दे सके.