Loading election data...

अर्धनिर्मित हथियार जब्त

बेतियाः मनुआपुल थाना क्षेत्र के हीरा पाकड़ गांव में मंगलवार की देर संध्या एक मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन किया गया. पुलिस ने अर्धनिर्मित बारह बोर का बंदूक व एक नलकटुआ के साथ हथियार बनाने की मशीन भी जब्त की. गन फैक्टरी के संचालन के आरोप में पुलिस ने हीरा पाकड़ गांव के ही एकबाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2014 6:00 AM

बेतियाः मनुआपुल थाना क्षेत्र के हीरा पाकड़ गांव में मंगलवार की देर संध्या एक मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन किया गया. पुलिस ने अर्धनिर्मित बारह बोर का बंदूक व एक नलकटुआ के साथ हथियार बनाने की मशीन भी जब्त की. गन फैक्टरी के संचालन के आरोप में पुलिस ने हीरा पाकड़ गांव के ही एकबाल शर्मा व उसके पिता बोलार ठाकुर को गिरफ्तार किया. सदर एसडीपीओ रामानंद कौशल ने बताया कि पिता बोलार ठाकुर काफी वृद्ध है, उसे पूछताछ के बाद पीआर बांड पर छोड़ दिया गया.

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मनुआपुल थाना क्षेत्र के हीरा पाकड़ गांव में गन बनाने का काम भारी पैमाना पर चल रहा था. इसके आधार पर टीम गठन कर छापेमारी की गयी. छापेमारी में पुलिस को सफलता हाथ लगी. अभियुक्त के साथ दो अर्धनिर्मित बंदूक भी बरामद किया गया. पुलिस टीम में मनुआपुल थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, योगापट्टी थानाध्यक्ष आदि शामिल थे.

पहले भी जा चुके हैं जेल

हथियार बनाने के कारोबार में पहले भी बोलार ठाकुर व उसका पुत्र एकबाल शर्मा जेल जा चुके हैं.

करीब 15 साल पहले की यह घटना है. उस वक्त आरोपित एकबाल शर्मा नाबालिग था. लेकिन इधर फिर से एकबाल ने अपना पुराना धंधा शुरू कर दिया था. जिसकी भनक पुलिस को लग गयी.

पुलिस को है तलाश

गन फैक्ट्री के संचालन में असामाजिक तत्वों का हाथ है. पुलिस इसकी तलाश में जुट गयी है. एसडीपीओ रामानंद कौशल ने बताया कि गन फैक्टरी के संचालन में स्थानीय स्तर पर असामाजिक तत्वों की संलिप्तता उजागर हुई है. जो एकबाल शर्मा से हथियार बनाने का काम कराते हैं.

Next Article

Exit mobile version