फसल क्षति सर्वे में तीन कृषि सलाहकारों पर गिरी गाज

बेतिया : हाल के दिनों में जिले में आयी प्रलयंकारी बाढ़ की विभिषिका से लाखों एकड़ में लगी फसल नष्ट हो गयी थी. कृषि विभाग की ओर से फसलक्षति सर्वेक्षण को लेकर जीओ टैगिंग के साथ साथ स्पॉट निरीक्षण का कार्य भी कराया जा रहा है. इसी क्रम में फसलों के क्षति केसर्वेक्षण में मनमानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2017 6:18 AM

बेतिया : हाल के दिनों में जिले में आयी प्रलयंकारी बाढ़ की विभिषिका से लाखों एकड़ में लगी फसल नष्ट हो गयी थी. कृषि विभाग की ओर से फसलक्षति सर्वेक्षण को लेकर जीओ टैगिंग के साथ साथ स्पॉट निरीक्षण का कार्य भी कराया जा रहा है. इसी क्रम में फसलों के क्षति केसर्वेक्षण में मनमानी करने के मामले में तीन कृषि सलाहकार फंस गये है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला कृषि पदाधिकारी शीलाजीत सिंह ने कृषि सलाहकारों सेस्पष्टीकरण तलब किया है. स्पष्टीकरण संतोषजनक नही होने पर विभागीय कार्रवाई की बात कही है.

कार्रवाई की जद में आये कृषि सलाहकार पिपरासी प्रखंड के मझरिया पंचायत के मुकेश चौरसिया मझौलिया प्रखंड सरिसवा पंचायत के उद्घव साह व नरकटियागंज प्रखंड के बरवा बरौली पंचायत के म़ इमाम अंसारी शामिल है. इन कृषि सलाहकारों पर ग्रामीणों ने अपने चहेते किसानों के फसल क्षति का सर्वेक्षण रिर्पोट तैयार करने व उचित प्रभावित किसानों के फसल की क्षति का सर्वेक्षण नही करने का आरोप लगाया था. जिसकी जांच विभाग की ओर से करायी गयी. जांच में कृषि सलाहकारों के लापरवाही की बात सामने आयी है.

बाढ़ प्रभावितों को छोड़ चहेतों को सर्वे सूची में शामिल करने का आरोप

Next Article

Exit mobile version