Loading election data...

डीलर ने बीडीओ पर किया मुकदमा

चनपटियाः जनवितरण प्रणाली दुकानदार सत्यदेव बैठा ने धक्का-मुक्की करने व जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने में बीडीओ के खिलाफ कोर्ट परिवाद दायर किया है. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के यहां दायर परिवाद के अनुसार पर बीडीओ पर गंभीर आरोप लगाया गया है. बताया है कि बीडीओ भगवान उपाध्याय एवं एमओ रामाकांत द्विवेदी द्वारा उक्त डीलर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2014 6:01 AM

चनपटियाः जनवितरण प्रणाली दुकानदार सत्यदेव बैठा ने धक्का-मुक्की करने व जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने में बीडीओ के खिलाफ कोर्ट परिवाद दायर किया है. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के यहां दायर परिवाद के अनुसार पर बीडीओ पर गंभीर आरोप लगाया गया है.

बताया है कि बीडीओ भगवान उपाध्याय एवं एमओ रामाकांत द्विवेदी द्वारा उक्त डीलर का खाद्यान्न जबरन पकड़ कर 15 हजार रुपया बतौर रंगदारी मांगी. उन लोगों ने कहा कि अगर रुपया नहीं दोगे तो खाद्यान्न जब्त कर मुकदमा किया जायेगा. बाद में उस पर कालाबाजारी को लेकर झूठा मुकदमा भी एमओ द्वारा कर दिया गया. इधर बीडीओ भगवान उपाध्याय ने बताया कि उक्त सभी आरोप मनगढंत व बेबुनियाद है.

कागज नहीं दिखाने के कारण खाद्यान्न जब्त किया गया है. वहीं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रामाकांत द्विवेदी का कहना है कि इस संबंध में कोर्ट परिवाद के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

Next Article

Exit mobile version