चीन व नेपाल में बर्ड फ्लू की सूचना

बेतियाः नेपाल व चीन में बर्ड फ्लू की सूचना पर सीमावर्ती क्षेत्रों को हाइ अलर्ट कर दिया गया है. इसके साथ ही चीन व नेपाल से आने वाले चिकेन व उसके उत्पाद के आयात पर पूर्णत: रोक लगा दी गयी है. इस संबंध में पशुपालन विभाग के निदेशक राजेश कुमार ने पशिचम चंपारण के डीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2014 6:02 AM

बेतियाः नेपाल व चीन में बर्ड फ्लू की सूचना पर सीमावर्ती क्षेत्रों को हाइ अलर्ट कर दिया गया है. इसके साथ ही चीन व नेपाल से आने वाले चिकेन व उसके उत्पाद के आयात पर पूर्णत: रोक लगा दी गयी है. इस संबंध में पशुपालन विभाग के निदेशक राजेश कुमार ने पशिचम चंपारण के डीएम को आवश्यक निर्देश दिये हैं.

निर्देश में कहा गया है कि बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर अभियान चला करबेतिया समेत सीमावर्ती प्रचार-प्रसार किया जाये. सीमावर्ती जिलों में सघन कार्यक्रम चला कर एवियन इंफ्लूएंजा सर्विलेंस (बर्ड फ्लू) कार्यक्रम चला कर लोगों को इसकी जानकारी दी जाये. जिले के हाट व बाजारों में चिकेन उत्पाद के सैंपल की जांच नियमित रूप से की जाये.

इस संक्रमण से निबटने के लिए पीपी कीट की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाये. किसी भी चिकेन के अस्वाभाविक मृत्यु की सूचना प्राप्त होते ही उसके शव को जांच के लिए शीत श्रृंखला संधारित करते हुए आरडीडीएल व एचएसएडीएल भोपाल भेजा जाये.

Next Article

Exit mobile version