11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वरीय उपसमहर्ता के परिजनों का मोबाइल डिटेल खंगालेगी पुलिस

बेतिया : वरीय उपसमहर्ता नुरूल हक सिवानी के ऑफिसर्स कालोनी स्थित सरकारी आवास से गायब नाबालिग लड़की की बरामदगी को लेकर पुलिस कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस वरीय उपसमहर्ता के परिजन व परिचितों के मोबाइल डिटेल भी खंगालेगी. जिस पर गायब नाबालिग फातमा के परिजनों की बात होती थी. इसके अलावे सिवान जिला के […]

बेतिया : वरीय उपसमहर्ता नुरूल हक सिवानी के ऑफिसर्स कालोनी स्थित सरकारी आवास से गायब नाबालिग लड़की की बरामदगी को लेकर पुलिस कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस वरीय उपसमहर्ता के परिजन व परिचितों के मोबाइल डिटेल भी खंगालेगी. जिस पर गायब नाबालिग फातमा के परिजनों की बात होती थी. इसके अलावे सिवान जिला के मखदुमपुर जाकर फातमा की मां नजरा खातून, पिता मुन्ना मियां आदि का बयान दर्ज करेगी. ताकि करीब

तीन माह से वरीय उपसमहर्ता नुरूल हक सिवानी के सरकारी आवास से गायब नाबालिग फातमा सुराग पाया जाय सके.
लड़की को पुलिस बरामद कर सके. पुलिस सूत्रों की माने,तो वरीय उपसमहर्ता, उनके परिजन व परिचितों मोबाइल डिटेल व फातमा के परिजनों के बयान के बाद बहुत हद तक स्थिति स्पष्ट हो जायेगी. फिलहाल पुलिस लड़की की बरामदगी को लेकर हर तिकडम अजमा रही है. ताकि फातमा को सही सलामत बरामद किया जा सके. हालांकि फातमा के गायब होने व तीन माह बीत जाने के बाद बरामदगी नहीं होने पर चर्चाओं का बाजार गरम है.
20 जून को ऑफिसर्स कॉलोनी से समान खरीदने गयी थी फातमा : वरीय उपसहर्ता के ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित सरकारी आवास में रहने वाली बाहर वर्षीय फतमा उर्फ मुन्नी सिवान जिले के मखदुमपुर गांव के मुन्न मियां व नजमा खातून की पुत्री है. वह छह भाई-बहन है. मुन्नी के पिता मां को मारपीट करता रहता है. मां परिवारिक स्थिति देख कर पढ़ाई व परिवरिश के लिए उपसमहर्ता के पास रखी थी. 20 जून 2017 को वरीय उपसहर्ता की पत्नी सुरैश परवीन 50-60 रूपया देखकर बाहर से समान लाने के लिए फतमा को दोपहर करीब 1.30 बजे भेजी थी. लेकिन उस दिन के बाद वह वरीय उपसमहर्ता के आवास पर नहीं लौटी. फतमा की काफी खोजबनी की गयी. लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं मिला.अंत में वरीय उपसमहर्ता नुरूल हक शिवानी ने नगर थाने में फतमा के घर से गायब होने का मामला दर्ज कराया. नगर थानाध्यक्ष्ज्ञ नित्यानंद चौहान ने बताया कि वरीय उपसमहर्ता के आवेदन पर फतमा के गायब होने का मामला दर्ज कर लिया गया था.
सिवान जाकर लड़की की मां व परिजनों का बयान दर्ज करेगी पुलिस
वरीय उपसमहर्ता के ऑफिसर्स कालोनी आवास से गायब लड़की की बरामदगी को ले पुलिसिया कार्रवाई तेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें