बेतिया (पश्चिमी चंपारण) :बिहारमें पश्चिमी चंपारण के बेतिया में बुधवार की रात हुई प्रोपर्टी डीलर की हत्या केविरोध में आज लोगों ने जमकर बवाल किया. प्रोपर्टी डीलर की हत्या के विरोध में आज लोगों ने जांच करने आयी पुलिस को निशाना बनाया औरमौके से खदेड़ दिया.इसदौरान आक्रोशित लोगों की आेर से की गयी पत्थरबाजीमें कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी खबर है. बेकाबू भीड़ पर पुलिसटीम की ओर से आंसू गैस के गोले भी दागे गये.
मामला मनुआपुल थाना क्षेत्र के गुरवलिया गांवकीहै.जहां बुधवार की रात हुई प्रोपर्टी डीलर की हत्या के विरोध में गुरुवार की सुबह लोग सड़क पर उतर गये. आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर रोड जाम कर दिया और जमकर बवाल काटा. इस दौरान पुलिस टीम के आते ही आक्रोशित भीड़ ने पथराव करना शुरू कर दिया और पुलिस टीम को खदेड़ दिया. इसके जवाब में पुलिस ने लाठी चार्ज कियाऔरआंसूगैस के गोले भी दागे.
पुलिस व ग्रामीणों के बीच जबरदस्त झड़प को लेकरइलाकेमें अफरातफरी का माहौल बन गया. इस दौरान पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल भी हुए है. इससे पहले शव बरामद की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया था, मगर लोगों का आक्रोश अचानक बढ़ गया. फिलहाल, पुलिस लोगों को शांत कराने में जुटी है. मौके पर पहुंचे पुलिस के कई अधिकारी लोगों से बात कर मामले को सुलझाने की कोशिशकररहे हैं.