मुख्य नाले में जमा सिल्ट होगा साफ
निर्णय. नप सभापति ने लिया शहर का जायजा बेतिया : नगर परिषद सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि शहर को जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने को मुख्य नालों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. कूड़े-कचरा व जलकुंभी के उग आने से मुख्य नाले की हालत की काफी खराब हो […]
निर्णय. नप सभापति ने लिया शहर का जायजा
बेतिया : नगर परिषद सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि शहर को जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने को मुख्य नालों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. कूड़े-कचरा व जलकुंभी के उग आने से मुख्य नाले की हालत की काफी खराब हो गयी है. इतना ही नहीं मुख्य नाला कच्चा होने से उसमें सिल्ट जमा हो गया है. जिससे जल निकासी की समस्या बनी हुई है. इसको दूर करने के लिए मुख्य नाले से सिल्ट हटाने की कवायद शुरू कर दी गयी है.
शहर के सत्यनाराण पेट्रोल पंप के समीप बहने वाले मुख्य नाले की सफाई के निरीक्षण के दौरान सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने कही. उन्होंने कहा कि मुख्य नाले को हर हाल में पुराने स्वरूप में लाया जायेगा. मुख्य नाले की लंबाई, चौड़ाई व गहराई के मानक के आधार पर सफाई की जायेगी. ताकि जल जमाव की समस्या से शहर को निजात दिलाया जा सके.
सभापति ने सफाई कार्य करा रहे सफाई निरीक्षक संजय यादव सहित अन्य सफाई कर्मियों को सख्त हिदायत दी. कहा कि इसमें किसी तरह लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. हर हाल में मानक के अनुरूप मुख्य नाले की सफाई होगी. यहां बता दें कि इस नाले की सफाई होने से महाराजा स्टेडियम, नौरंगाबाग, तीनलालटेन, लाल बाजार व नगर भवन के समीप होने वाले जल जमाव की समस्या से निजात मिलेगी.