राष्ट्रीय उद्यमिता पुरस्कार 2017 के लिए कार्यशाला 19 को
बेतिया : कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय की ओर से स्थापित राष्ट्रीय उद्यमिता पुरस्कार में ज्यादा से ज्यादा लोगो की भागीदारी हो इसके लिए आगामी 19 सितंबर को बेतिया में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए युवा भाजपा नेता विजय कुमार चौधरी ने बताया कि बिहार विद्यापीठ एवं नाबार्ड की […]
बेतिया : कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय की ओर से स्थापित राष्ट्रीय उद्यमिता पुरस्कार में ज्यादा से ज्यादा लोगो की भागीदारी हो इसके लिए आगामी 19 सितंबर को बेतिया में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए युवा भाजपा नेता विजय कुमार चौधरी ने बताया कि बिहार विद्यापीठ एवं नाबार्ड की ओर से अंडा प्रचुरता कार्यक्रम संपन्न कराने के बाद उद्यम चंपारण के रूप में प़ चंपारण को विकसित करने के उदेश्य से इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है.
प़ चंपारण के सांसद डा़ॅ संजय जायसवाल का इस कार्यशाला को आयोजित करवाने में महती भूमिका है. इस कार्यक्रम में उद्यमशीलता में अवसरों के साथ साथ पुरस्कार में भागीदारी के लिए जानकारी दी जायेगी. जिसके मुख्यवक्ता आईआईटी कानपुर के वक्ता रहेंगे. इसके लिए सांसद के सलाहकार सात्विक मिश्रा से भी कोई संपर्क स्थापित कर कार्यक्रम की जानकारी हासिल कर सकता है.