10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंपा कुंअर की प्रधानाध्यापिका समेत पांच पर प्राथमिकी का आदेश

ममला 40 लाख के अनियमित निकासी का निलाम पत्र वाद भी होगा दायर बेतिया : लौरिया के चंपा कुंअर हाइस्कूल में हुई अवैध निकासी के मामले में प्रधानाध्यापिका सहित पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है. इसके साथ हीं इन लोगो पर निलामपत्र वाद भी दायर करने का निर्देश है. पांचों […]

ममला 40 लाख के अनियमित निकासी का निलाम पत्र वाद भी होगा दायर

बेतिया : लौरिया के चंपा कुंअर हाइस्कूल में हुई अवैध निकासी के मामले में प्रधानाध्यापिका सहित पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है. इसके साथ हीं इन लोगो पर निलामपत्र वाद भी दायर करने का निर्देश है. पांचों आरोपी पर प्राथमिकी का आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी हरेंद्र झा ने दिया है. ज्ञात हो कि विद्यालय में बिना किसी खाता बही चलान रसीद और सत्यापित पंजी के ही करीब 40 लाख रुपये की अवैध निकासी की गयी है. मामले की जांच गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी हरेंद्र झा के नेतृत्व में टीम ने की थी. जांच में राशि हेराफेरी का मामला सहीं पाया गया था.
छात्र छात्राओं को दी जानेवाली विभिन्न योजनाओं की राशि उन्हें नहीं देकर इस राशि की बंदरबांट की गयी थी. हालांकि कुछेक उपयोगिता भी जांच के दौरान टीम को मिली. लेकिन वितरण पंजी लेखा पंजी आदि पुरी तरह से संधारित नहीं थे.इतनी बड़ी राशि की अवैध निकासी के मामले में तत्कालीन प्रधानाध्यापिका पुष्पा कलेमेंट लिपिक ब्रजभूषण तिवारी आदेश पाल बबलू राव रात्रि प्रहरी आनंद कुमार राव व शिक्षा प्रेमी सह संयुक्त हस्ताक्षरी कृष्ण कुमार शर्मा पर प्राथमिकी का आदेश दिया गया है। वहीं लिपिक व आदेश पाल के निलंबन की कार्रवाई भी शुरु कर दी गयी है. जबकि प्रधानाध्यापिका पुष्पा क्लेमेंट पर विभागीय कार्रवाई की भी प्रक्रिया आंरभ कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें