दुष्कर्म कर बनाया अश्लील वीडियो

बेतिया : पति के पटना जाने पर अकेला पाकर गांव के मुंहबोले भाई ने चार अन्य लोगों के साथ घर में घुस कर विकास मित्र से दुष्कर्म किया. दुष्कर्मी ने इस दौरान महिला का अश्लील वीडियो भी बना लिया. अब दुष्कर्मी महिला के पति को बाहर भेजने या तलाक देने का दबाव बना रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2017 6:34 AM

बेतिया : पति के पटना जाने पर अकेला पाकर गांव के मुंहबोले भाई ने चार अन्य लोगों के साथ घर में घुस कर विकास मित्र से दुष्कर्म किया. दुष्कर्मी ने इस दौरान महिला का अश्लील वीडियो भी बना लिया. अब दुष्कर्मी महिला के पति को बाहर भेजने या तलाक देने का दबाव बना रहा है. ऐसा नहीं करने पर हत्या करा देने की धमकी दे रहा है. महिला विकास मित्र ने इस संबंध में नौतन थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में शिवराजपुर के नरेश राम सहित अन्य लोगों को आरोपित किया है.

प्राथमिकी में महिला विकास मित्र ने बताया है कि आरोपित नरेश राम उसके घर-आता जाता था. उसे वह भाई कहती थी. इसी बीच पति पटना चला गया. पति के पटना जाने के बाद आरोपित आधी रात में तीन-चार लोगों के साथ घर में घुस गया. दुष्कर्म करने लगा. इसी बीच आरोपित ने उसका अश्लील वीडियो व फोटो बना लिया. धमकी दी कि फोटो नेट व व्हाट्सएप पर डाल देगा. इसी बीच लिये गये अश्लील फोटो को उसने पति, बहन व बहनोई को भेज दिया है, जिससे घर में तनाव हो गया है. नौतन थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version