बेतिया के निबंधन कार्यालय में चाकूबाजी

बेतियाः जिला निबंधन कार्यालय में शुक्रवार को ससुर व भैंसुर ने विवाहिता पर चाकू से हमला कर उसे जख्मी कर दिया. इस घटना से निबंधन कार्यालय में अफरा-तफरी मच गयी. मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों हमलावरों को पकड़ लिया. पकड़े गये ससुर रामजी साह व भैंसुर मोहन साह चनपटिया थाना क्षेत्र के पुरैना पासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2014 4:10 AM

बेतियाः जिला निबंधन कार्यालय में शुक्रवार को ससुर व भैंसुर ने विवाहिता पर चाकू से हमला कर उसे जख्मी कर दिया. इस घटना से निबंधन कार्यालय में अफरा-तफरी मच गयी. मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों हमलावरों को पकड़ लिया. पकड़े गये ससुर रामजी साह व भैंसुर मोहन साह चनपटिया थाना क्षेत्र के पुरैना पासी टोला के हैं. पुलिस ने रामजी साह व मोहन साह को हिरासत में ले लिया. जख्मी महिला धुनी देवी को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया. नगर थानाध्यक्ष विमलेन्दू कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

क्या हुआ था. बताया जाता है कि रामजी साह अपने बड़े बेटे की पत्नी चिंता देवी को जमीन लिखने के लिए आया था. जब इस बात की सूचना उसके छोटे बेटे कीपत्नी धुनी देवी को मिली तो वह भी निबंधन कार्यालय पहुंच गयी. विवाद के बादससुर-भसुर व बहू में हाथापाई होने लगी. इसी बीच रामजी साह ने चाकू निकाल कर धुनी देवी के सिर पर हमला कर दिया.

ससुर पर पैसे हड़पने का आरोप

जख्मी धुनी देवी ने बताया कि अपने ससुर को उसी जमीन के एवज में अपनी ननद की शादी के वक्त 40 हजार रुपये दिये थे. लेकिन ससुर ने पैसे भी नहीं लौटाये और अब उस जमीन को जेठानी को लिख रहे थे. जब उसने इसका विरोध निबंधन कार्यालय पहुंच कर किया, तो ससुर व भसुर ने चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया.

Next Article

Exit mobile version