साढ़े बारह लाख से अधिक की फर्जी निकासी

बेतियाः योगापट्टी प्रखंड के आदर्श उच्च विद्यालय मच्छरगांवा में व्याप्त वित्तीय अनियमितता व गिरते शैक्षणिक स्तर की जांच करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग विधायक विनय बिहारी ने की है. जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रेषित पत्र में विधायक ने लिखा है कि विद्यालय में वित्तीय वर्ष 2013-14 में भारी वित्तीय अनियमितता बरती गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2014 4:11 AM

बेतियाः योगापट्टी प्रखंड के आदर्श उच्च विद्यालय मच्छरगांवा में व्याप्त वित्तीय अनियमितता व गिरते शैक्षणिक स्तर की जांच करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग विधायक विनय बिहारी ने की है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रेषित पत्र में विधायक ने लिखा है कि विद्यालय में वित्तीय वर्ष 2013-14 में भारी वित्तीय अनियमितता बरती गयी है. पूर्व प्रधानाध्यापक उमेश चंद्र दीक्षित की अस्वस्थता की वजह से लगातार अनुपस्थित रहे और गत 14 जनवरी को उनकी मृत्यु के बाद असंवैधानिक रूप से विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव बने एक व्यक्ति ने प्रधानाध्यापक के फर्जी हस्ताक्षर से लाखों रुपये की अवैध निकासी कर ली. वहीं विद्यालय संचालन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से प्रबंध समिति के गठन के बाबत दिये गये निर्देशों का भी खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन किया गया है.

विधायक ने अपने पत्र में लिखा है कि इस मामले में स्थानीय ग्रामीणों की ओर से पूर्व में भी जिलाधिकारी के जनता दरबार में शिकायत दर्ज करायी जा चुकी है. बावजूद इसके दोषियों पर कार्रवाई न होना अत्यंत ही खेद का विषय है. साथ ही लोगों में माध्यमिक शाखा के प्रति संदेह की स्थिति भी बन रही है. अत: मामले की अपने स्तर जांच करते हुए दोषी व्यक्ति पर कठोर कार्रवाई करते हुए शिक्षा के इस मंदिर में व्याप्त अराजकता व अनियमितता को दूर कर क्षेत्र के बच्चों के शैक्षणिक विकास का मार्ग प्रशस्त करें.

Next Article

Exit mobile version