कंपाउंडर ने की मारपीट व लूटपाट
बेतिया : शहर के नया टोला ब्रहृम स्थान के समीप स्थित निजी क्लिनिक में डाक्टर के कंपाउंडर ने मरीज के परिजन से मारपीट व लूटपाट की. कंपाउंडर के खिलाफ मरीज के परिजन दरगाह मोहल्ला निवासी मसिहा आलम ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें डा़ नौरोज आलम के कंपाउंडर हीरा कुमार को आरोपी […]
बेतिया : शहर के नया टोला ब्रहृम स्थान के समीप स्थित निजी क्लिनिक में डाक्टर के कंपाउंडर ने मरीज के परिजन से मारपीट व लूटपाट की. कंपाउंडर के खिलाफ मरीज के परिजन दरगाह मोहल्ला निवासी मसिहा आलम ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें डा़ नौरोज आलम के कंपाउंडर हीरा कुमार को आरोपी बनाया गया है. जबकि चिकित्सक डाॅ. शम्स नौरोज खान ने भी मरीज के परिजन पर क्लिनिक में तोड़-फोड, हंगामा व कंपाउंडर से मारपीट व लूटपाट का आरोप लगाया है.
प्राथमिकी में दरगाह मोहल्ला के म. आजाद, ताज मियां, मसिहा, राजगुरू चौक निवासी बब्लू को आरोपी बनाया गया है. नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि दोनों आवेदनों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. प्राथमिकी में दरगाह मोहल्ला के मसिहा आलम अपनी सास का इलाज कराने डाक्टर के निजी क्लिनिक में गया हुआ था. बाइक लगाने को लेकर कंपाउंडर हीरा कुमार से विवाद हो गया. विवाद को लेकर कंपाउंडर ने बेल्ट से मरीज के परिजन की पीटाई कर दी. पॉकेट से 5 हजार नगद व घड़ी छिन लिया. दूसरी ओर डा़ नौरोज आलम खान ने बताया है कि वे अपने क्लिनिक में थे. तभी हंगामा की आवाज आने लगी. जब वे नीचे उतरे तो देखा कि कंपाउंडर हीरा गिरा हुआ है. आरोपी उसको मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिये.