त्योहारी मौसम में बैंकिंग के लिए अब सिर्फ दो दिन
बेतिया : नवरात्र के अवसर पर त्योहारी छुट का लाभ उठाना चाहते है तो शीघ्रता करें. खासकर बैंक के भरोसे हैं, तो दशहरा के पूर्व बैंकिंग का अब मात्र दो दिन ही शेष है. उसके बाद अगले चार दिन बैंको के ताले लटके रहेंगे. बैंको में शुक्र व शनिवार को दशहरें का अवकाश घोषित है. […]
बेतिया : नवरात्र के अवसर पर त्योहारी छुट का लाभ उठाना चाहते है तो शीघ्रता करें. खासकर बैंक के भरोसे हैं, तो दशहरा के पूर्व बैंकिंग का अब मात्र दो दिन ही शेष है. उसके बाद अगले चार दिन बैंको के ताले लटके रहेंगे.
बैंको में शुक्र व शनिवार को दशहरें का अवकाश घोषित है. जबकि एक दिन रविवारीय अवकाश है और उसके अगले दिन सोमवार को गांधी जयंती के अवसर पर बैंक बंद रहेगा. इन चार दिनों में बैंकिंग सेवा पुरी तरह से बाधित रहेगी. हालांकि बैंक प्रबंधनों ने त्योहार के दौरान एटीएम संचालन की बात कही है. लेकिन पूर्व के अनुभवों को देखते हुए उसपर बहुत ज्यादा भरोसा नहीं किया जा सकता.
खासकर नवरात्र के दो दिन तो बिल्कुल हीं नहीं. ऐसे में त्यौहारी छूट का लाभ लेने वालों के लिए अब मात्र बुध व गुरुवार का दिन हीं शेष बचा है. ऐसी स्थिति में शीघ्रता की जरुरत है.