भक्तिभाव से हुई मां कात्यायनी की पूजा

भंटाटांड़ दुर्गा मंदिर में माथा टेकने को लगी रही श्रद्धालुओं की भीड़ मैनाटांड़ : प्रखंड के भंटाटांड़ गांव में स्थित दुर्गामंदिर में सोमवार को सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की और मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए मन्नतें मांगी. इस दौरान आस्था व भक्तिभाव से यह पूरा परिसर सराबोर रहा. इस क्रम में निकटवर्ती गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2017 5:03 AM

भंटाटांड़ दुर्गा मंदिर में माथा टेकने को लगी रही श्रद्धालुओं की भीड़

मैनाटांड़ : प्रखंड के भंटाटांड़ गांव में स्थित दुर्गामंदिर में सोमवार को सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की और मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए मन्नतें मांगी. इस दौरान आस्था व भक्तिभाव से यह पूरा परिसर सराबोर रहा. इस क्रम में निकटवर्ती गांव परसौनी, मैनाटांड़, हजमा टोला, बेलवा टोला आदि गांवों के श्रद्धालु पारंपरिक पूजा-अर्चना के तहत मां षष्ठी व मां कात्यायनी के समक्ष माथा टेका. इस क्रम में भक्तों ने आराधना करते हुए रोग, शोक, संताप व भय के नाश की कामनाएं की गयी.
कई भक्तों ने धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष पाने तथा अपने संतान की उन्नति के लिए वरदान मांगा. इस क्रम में यहां पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. यहां पहुंचे श्रद्धालुओं ने कहा कि उनमें यह आस्था है कि मां कात्यायनी की पूजा से सारे कष्ट दूर होते हैं.

Next Article

Exit mobile version