profilePicture

कालाबाजारी का चावल लदा ट्रक जब्त, जविप्र दुकानदार समेत चार लोग गिरफ्तार

मैनाटांड़ : प्रखंड प्रशासन ने बुधवार को स्थानीय बाजार के पीडीएस दुकानों से कालाबाजारी कर चावल लदे एक ट्रक को ले जाते समय जब्त कर लिया गया. साथ ही पीडीएस दुकान के गोदाम को सील करते हुए इस सिलसिले में ट्रक चालक, जनवितरण दुकानदार व क्रेता समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. बीडीओ संजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2017 5:16 AM

मैनाटांड़ : प्रखंड प्रशासन ने बुधवार को स्थानीय बाजार के पीडीएस दुकानों से कालाबाजारी कर चावल लदे एक ट्रक को ले जाते समय जब्त कर लिया गया. साथ ही पीडीएस दुकान के गोदाम को सील करते हुए इस सिलसिले में ट्रक चालक, जनवितरण दुकानदार व क्रेता समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. बीडीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गयी. बीडीओ के साथ थानाध्यक्ष आर रहमान, एमओ राजीव रंजन के नेतृत्व में यह छापेमारी की गयी.

रमपुरवा गांव के समीप से पीडीएस चावल ले जा रहे रमपुरवा निवासी बृजेश कुमार को धर-दबोचा गया है. वहीं इस दौरान मैनाटांड़ में छापेमारी कर गोदाम को सील कर दिया गया. इसी कार्यवाही के क्रम में रामपुर पैक्स का चावल से लदे एक ट्रक को पकड़ा गया. पकड़ाये ट्रक चालक की पहचान योगापट्टी थाना क्षेत्र के मच्छरगांवा निवासी सुनील कुमार के रूप में हुई है. पदाधिकारियों ने बताया कि चालक व पलदार इंद्रजीत मांझी ने चार बोरा चावल अवैध रूप से रमपुरवा गांव में उतार दिया था. प्रशासन ने उसे भी जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष आर रहमान ने बताया कि इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई जारी है.

Next Article

Exit mobile version