21 घंटे लेट चल रही जननायक एक्सप्रेस, त्योहार को ले ट्रेनों में चल रही भीड़
नरकटियागंज : त्योहार को लेकर ट्रेनों में भीड़ बढ़ गयी है. वहीं ट्रेनों की देरी होने को लेकर यात्रियों को परेशानी हो रही है. लंबी दूरी की गाड़ियां भी देर से चल रही हैं. इसकी जानकारी स्टेशन प्रबंधक लालबाबू राउत ने दी है़ बताया कि अमृतसर से दरभंगा जाने वाली डाउन 15212 जननायक एक्सप्रेस ट्रेन […]
नरकटियागंज : त्योहार को लेकर ट्रेनों में भीड़ बढ़ गयी है. वहीं ट्रेनों की देरी होने को लेकर यात्रियों को परेशानी हो रही है. लंबी दूरी की गाड़ियां भी देर से चल रही हैं. इसकी जानकारी स्टेशन प्रबंधक लालबाबू राउत ने दी है़ बताया कि अमृतसर से दरभंगा जाने वाली डाउन 15212 जननायक एक्सप्रेस ट्रेन लगभग 21 घंटे की देरी से चल रही है. आनंद विहार से आने वाली डाउन 12558 सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन चार घंटा विलंब से नरकटियागंज स्टेशन पर पहुंची थी.
उन्होंने बताया कि दिल्ली से आने वाली डाउन 15274 सत्याग्रह एक्सप्रेस लगभग तीन देरी यहां पहुंची है. इसी प्रकार रक्सौल से दिल्ली जाने वाली अप 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस लगभग चार घंटे की देरी से नरकटियागंज स्टेशन पर पहुंची है. जबकि बांद्रा से आने वाली डाउन 19039 अवध एक्सप्रेस ट्रेन तीन घंटे की देरी से नरकटियागंज स्टेशन पर पहुंची है.
बता दें कि पर्व पर उक्त सभी ट्रेनों में यात्रियों की काफी भीड़ चल रही है. एक तो भीड़ के कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है. और उक्त ट्रेनों का परिचालन देरी से होने पर इस भीषण गर्मी में यात्रियों के बीच कई समस्याएं उत्पन्न हो रही है. पर्व को देखते हुए रेल पुलिस की ओर से ट्रेनों व स्टेशनों पर चौकसी बढ़ा दी गयी है. इसकी जानकारी देते हुए रेल थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने बताया कि नरकटियागंज स्टेशन से गुजरने वाले प्रत्येक ट्रेनों व यात्रियों के सामान की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि अापराधिक घटनाओं को रोकने के लिए यात्रियों के बीच सिविल पोशाक में रेल पुलिस की तैनाती की गयी है.