मां के जयकारे के साथ भक्ति में डूबे शहरवासी
बेतिया : शारदीय नवरात्र में महाअष्टमी को लेकर विभिन्न मंदिरों एवं पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. नगर के दुर्गाबाग मंदिर, हरिवाटिका मंदिर, कालीधाम मंदिर, जोड़ा शिवालय दुर्गा मंदिर, द्वारदेवी स्थानों पर श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही लगनी शुरू हो गयी. जिले के सभी पूजा पंडालों में बुधवार को माता का पट […]
बेतिया : शारदीय नवरात्र में महाअष्टमी को लेकर विभिन्न मंदिरों एवं पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. नगर के दुर्गाबाग मंदिर, हरिवाटिका मंदिर, कालीधाम मंदिर, जोड़ा शिवालय दुर्गा मंदिर, द्वारदेवी स्थानों पर श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही लगनी शुरू हो गयी.
जिले के सभी पूजा पंडालों में बुधवार को माता का पट श्रद्धालुओं के लिये खोल दिया गया. इस दौरान श्रद्धालु भक्तों की भीड माता का दर्शन करने के लिये. विभिन्न पूजा पंडालों व मंदिरों में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया था. जहां लोगों के हुजूम को देखते हुये प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था के कडे इंतजाम कर रखे थे. जिससे आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पडे. नगर के दुर्गा बाग काली बाग समेत सिद्धपीठ पटजिरवा, सहोदरा मदनपुर स्थान माता नर देवी स्थान, भंगहा स्थान समेत अन्य सिद्ध पीठों पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. इस दौरान बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था.
बंगाली कॉलोनी की महाआरती में उमड़ रही भीड़ : मझौलिया बंगाली कॉलोनी में मां दुर्गा की पूजा आकर्षक बनी है. यहां दूर-दूर से व्रती महिलाएं पूजा-अर्चना को पहुंच रही है. वहीं महाआरती को देखने के लिए दूरस्थ गांवों के भक्तों की भीड़ लग रही है. आरती का संचालन अशोक सरकार की ओर से किया जा रहा है.
दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष अर्जुन चक्रवर्ती सचिव सह पंचायत के मुखिया ज्योतिष शील, कोषाध्यक्ष अविनाश भट्टाचार्य मिथलेश कुमार, कन्हाई दास, तापस चौधरी, पूव्र उपप्रमुख पति मलय विश्वास, दीपक बंगाली समेत अन्य समिति सदस्यों का पूरा सहयोग मिल रहा है. वहीं जौकटिया नई डीह में समिति के अध्यक्ष भरत राम, सचिव मुन्ना साह, राजन सिंह, वसंत सिंह, चंद्रेश्वर साह, पप्पू साह, संतोष कुमार, चंदन, रतनलाल कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा.