बगहा स्टेशन पर हंगामा काउंटर के शीशे तोड़े

बगहा : एक महीने से पैसेंजर ट्रेन के नियमित नहीं चलने और टाइम टेबल का पालन नहीं करने के विरोध में गुरुवार को यात्रियों ने बगहा रेलवे स्टेशन पर जम कर हंगामा किया. इससे अफरातफरी का माहौल बन गया. गुस्साये यात्रियों ने काउंटर के शीशे तोड़ दिये. उन्होंने स्टेशन के कर्मियों पर पथराव भी किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2017 5:33 AM

बगहा : एक महीने से पैसेंजर ट्रेन के नियमित नहीं चलने और टाइम टेबल का पालन नहीं करने के विरोध में गुरुवार को यात्रियों ने बगहा रेलवे स्टेशन पर जम कर हंगामा किया. इससे अफरातफरी का माहौल बन गया. गुस्साये यात्रियों ने काउंटर के शीशे तोड़ दिये. उन्होंने स्टेशन के कर्मियों पर पथराव भी किया. उनका कहना था कि ट्रेनों को सही वक्त पर नहीं चलाया जा रहा है. यात्रियों के आक्रोश को देखते हुए रेलकर्मी दरवाजा बंद कर कार्यालय में ही दुबक गये. पथराव के दौरान पैटमैन रामनवल गिरि को आंशिक रूप से चोट

बगहा स्टेशन पर
लगी है.
बताया जाता है कि 55042 डाउन सवारी गाड़ी गोरखपुर से आकर बगहा स्टेशन पर खड़ी हुई. यहां ट्रेन को सवा घंटे तक रोक दिया गया. इससे दूर-दराज जानेवाले यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा. स्टेशन पर काफी हंगामा किया. इससे स्टेशन पर अन्य यात्री भी डर गये. स्टेशन अधीक्षक जयकुमार प्रसाद ने बताया कि बाढ़ के बाद सवारी गाड़ियों के परिचालन एवं समय सारणी की स्थिति किसी को पता नहीं चल पा रहा है.
आज भी नरकटियागंज से लाइन क्लियर नहीं थी. इसके कारण 55042 डाउन सवारी गाड़ी को खड़ा करना पड़ा. इससे नाराज यात्रियों ने तोड़-फोड़ कर हंगामा किया. यात्रियों का आरोप था कि एक्सप्रेस व मालगाड़ी का परिचालन किया जा रहा है, लेकिन सवारी गाड़ी कब आयेगी इसका पता नहीं चल पा रहा है. रेल की यह कैसी व्यवस्था है व इसके लिए कौन जिम्मेवार है. कई सवारी गाड़ियों को पनियहवा से वापस कर दिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version