गांधी-शास्त्री जयंती पर संकल्प, समाज के माथे से मिटायेंगे कलंक
बेतिया : गांधी जयंती के अवसर पर शिक्षण संस्थानों में सोमवार को बाल विवाह व दहेज मुक्त समाज के निर्माण संकल्प लिया गया. शहर के आदर्श विपिन मध्य विद्यालय में शिक्षक, अभिभावक, शिक्षा समिति सदस्य व समाज सेवियों ने शपथ लेकर समाज से दहेज रूपी कुप्रथा को समाप्त करने की बात कही. प्रधानाध्यापिका पूनम कुमारी […]
बेतिया : गांधी जयंती के अवसर पर शिक्षण संस्थानों में सोमवार को बाल विवाह व दहेज मुक्त समाज के निर्माण संकल्प लिया गया. शहर के आदर्श विपिन मध्य विद्यालय में शिक्षक, अभिभावक, शिक्षा समिति सदस्य व समाज सेवियों ने शपथ लेकर समाज से दहेज रूपी कुप्रथा को समाप्त करने की बात कही.
प्रधानाध्यापिका पूनम कुमारी यादव ने कहा कि दहेज एवं बाल-विवाह सभ्य समाज के लिए एक कलंक है. इससे हमें निजात पाने की जरूरत है. इसके पूर्व विद्यालय के शिक्षक त्रिपुरारी पांडेय के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने प्रभात-फेरी निकाल कर स्वच्छता अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया. मौके पर मनीष कुमार, रामवचन यादव, सीमा कुमारी, मीनू कुमारी, अनिमा रक्षित, चित्रांगदा, सुधा कुमारी, सोनी कुमारी, दया कुमारी आदि मौजूद रहे. उधर मझौलिया प्रखंड के अमवा-मझार उत्क्रमित मध्य विद्यालय में डीपीओ एसएसए मोतिउर रहमान के नेतृत्व में गांधी जयंती मनायी गयी.
प्रधानाध्यापक मनोज कुमार झा, डीपीओ व अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने राष्ट्रपति महात्मा गांधी, पूर्व पीएम लालबहादूर शास्त्री एवं चंपारण के गांधी पंडित प्रजापति मिश्र के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किये. इस अवसर पर शिक्षकों एवं अभिभावकों ने दहेज एवं बाल विवाह मुक्त बिहार का संकल्प लिया. मौके पर नंदराज प्रसाद यादव, उमाशंकर झा, रामचंद्र प्रसाद, रोहित कुमार, सीमा देवी, बिंदा देवी व पूनम देवी आदि मौजूद रहे. सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन की ओर से गांधी जी की 148 वीं जयंती मनायी गयी. लोगों ने बापू के चित्र पर फूल-माला चढ़ाकर याद किया. मौके पर सचिव एजाज अहमद आदि मौजूद रहे. उधर योगापट्टी में विशनपुरवा मटकोटा स्थित ग्राम बुनियाद संस्थान ने गांधी जयंती के अवसर पर लोगों को दहेज एवं बाल-विवाह उन्मूलन का शपथ दिलाया. कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए सुकदेव महतो ने इसे समाजिक बुराई बताते हुए इसे दूर रहने की बात कही. मौके पर सचिव अमरेश कुमार, करमुल्लाह अंसारी, दयानिधि ओझा, नगीना राम, संजय कुमार, उमरावती देवी, अजयभान दूबे, सुरेश सागर आदि मौजूद रहे.