profilePicture

बेतिया में कपड़ा दुकान के सेल्समैन की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया

संतघाट के समीप मालिक जी के फुलवारी में पेड़ से लटका मिला युवक की शवप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2017 5:22 AM

संतघाट के समीप मालिक जी के फुलवारी में पेड़ से लटका मिला युवक की शव

सूचना पर पहुंची कालीबाग पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपी
मृतक युवक लिवर्टी सिनेमा के रोड में एक पकड़े की दुकान में करता था काम
बेतिया : शहर के एक कपड़ा दुकान के सेल्स मैन की हत्या कर शव को हत्यारों ने पेड़ से लटका दिया. संतघाट के समीप मालिक जी के फुलवारी से पेड़ से लटके सेल्स मैन के शव को कालीबाग पुलिस कब्जे में पोस्टमार्टम लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दी. कालीबाग ओपी प्रभारी मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि युवक की प्रथम दृष्ट्या युवक की हत्या अन्यत्र की गयी है.
हत्यारे हत्या को आत्महत्या में बदलने के नीयत से पेड़ में उसका शव लटका दिया है. मृतक शहर के जोड़ा इनार कुट्टी के मोहम्मद शमशाद बताया गया है. वह लिवर्टी सिनेमा रोड स्थित एक पकड़े के दुकान में वह सेल्स मैन के रूप में काम करता था. सोमवार की दोपहर घर खाना खाने की बात कह दुकान से निकाला. लेकिन वह घर नहीं पहुंचा.
शाम में पुलिस को स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि मालिक जी के फुलवारी में युवक नीला दुपट्टा लगाकर फंसा से लटक गया है. सूचना पर कालीबाग पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. पेड़ से शव को उतारा गया,तो शव की पहचान शमशाद के रूप में की गयी.हालांकि अभी तक परिजनों ने किसी पर अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है. संभावना जतायी है कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में होना प्रतित हो रहा है. लेकिन पुलिस मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version