सुपर पेट्रोलिंग से होगी निगरानी

बेतियाः पुलिस गश्ती पर अब कड़ी नजर रहेगी. इसके लिए प्रशासन ने सुपर पेट्रोलिंग की शुरुआत की है. जो विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रही पुलिस पेट्रोलिंग की जांच करेगी. अपर पुलिस अधीक्षक अभियान राजेश कुमार ने बताया कि आये दिन मिलने वाली शिकायत को देखते हुए प्रशासन ने यह नियम लागू किया है. सुपर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2014 6:03 AM

बेतियाः पुलिस गश्ती पर अब कड़ी नजर रहेगी. इसके लिए प्रशासन ने सुपर पेट्रोलिंग की शुरुआत की है. जो विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रही पुलिस पेट्रोलिंग की जांच करेगी. अपर पुलिस अधीक्षक अभियान राजेश कुमार ने बताया कि आये दिन मिलने वाली शिकायत को देखते हुए प्रशासन ने यह नियम लागू किया है. सुपर पेट्रोलिंग में वरीय पदाधिकारी इसकी निगरानी करेंगे.

सुपर पेट्रोलिंग के दौरान प्रतिनियुक्त पदाधिकारी थाना द्वारा की जा रही पेट्रोलिंग की औचक निरीक्षण करेंगे. साथ ही वायरलेस लोकेशन के अनुसार उनकी गतिविधि का विवरण गोपनीय में सुपुर्द किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस दौरान किसी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर संबंधित पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

बना है रूट चार्ट

उन्होंने बताया कि सुपर पेट्रोलिंग के लिए दो रूट चार्ट बनाया गया है. प्रथम रूट चार्ट नगर थाना, काली बाग, बानू छापर, नौतन, मुफस्सिल, बैरिया, श्रीनगर, जगदीशपुर, मनुआपुल, शनिचरी, योगापट्टी, नवलपुर आदि है. जबकि दूसरे रूट चार्ट में चनपटिया, मानपुर, गोपालपुर, बलथर, सिकटा, मैनाटांड, भंगहा, साठी, नरकटियागंज, गौनाहा, सहोदरा, मटियरिया, लौरिया आदि थाना शामिल है.

Next Article

Exit mobile version