ध्वस्त की गयी मिनी शराब फैक्टरी
बेतियाः अवैध शराब के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत शनिवार को शराब की मिनी फैक्टरी को पुलिस ने ध्वस्त किया. उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन ने बताया कि विभिन्न थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी की गई. इसमें शिकारपुर, नवलपुर, परसौनी, लौरिया सिसवनिया आदि शामिल है. इस दौरान एक अवैध शराब की फैक्टरी ध्वस्त […]
बेतियाः अवैध शराब के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत शनिवार को शराब की मिनी फैक्टरी को पुलिस ने ध्वस्त किया. उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन ने बताया कि विभिन्न थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी की गई. इसमें शिकारपुर, नवलपुर, परसौनी, लौरिया सिसवनिया आदि शामिल है.
इस दौरान एक अवैध शराब की फैक्टरी ध्वस्त की गयी. कार्रवाई में 210 लीटर चुलाई शराब, तीन किलो जावा महुआ व 75 लीटर देसी शराब भी जब्त किया गया. छापेमारी दल में उत्पाद निरीक्षक सीमा चौरसिया, अवर निरीक्षक सुरेश चौधरी, सुरेंद्र कुमार, हरिलाल सहित सैप के जवान शामिल थे.
ठोकर से वृद्ध घायल
बेतिया. मझौलिया थाना क्षेत्र के गोरचुरवा गांव के पश्चिम नहर पर शनिवार की सुबह पिकअप वैन की ठोकर से वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसकी चिकित्सा एमजेके अस्पताल में चल रही है. घायल वृद्ध छठू राम है. शनिवार को सुबह वह शौच के लिए नहर पर गया था.