कंपाउंडर ने मरीज को मारा थप्पड़, हंगामा
बेतिया : चिकित्सक से जानकारी लेने पहुंची महिला मरीज को कंपाउंडर ने थप्पड़ मार दिया. इससे परिजन आक्रोशित हो गये. जमकर उत्पात मचाया. क्लिनिक में तोड़फोड़ की व सड़क जाम कर दिया. इससे घंटों अफरा-तफरी मची रही. घटना शहर के मित्रा चौक स्थित एक निजी क्लिनिक की बतायी गयी है. घटना के बाद क्लिनिक के […]
बेतिया : चिकित्सक से जानकारी लेने पहुंची महिला मरीज को कंपाउंडर ने थप्पड़ मार दिया. इससे परिजन आक्रोशित हो गये. जमकर उत्पात मचाया. क्लिनिक में तोड़फोड़ की व सड़क जाम कर दिया. इससे घंटों अफरा-तफरी मची रही. घटना शहर के मित्रा चौक स्थित एक निजी क्लिनिक की बतायी गयी है. घटना के बाद क्लिनिक के कर्मी भाग गये. क्लिनिक में तोड़फोड व सड़क जाम की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस पहुंची. आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर सड़क जाम को खत्म कराया. नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि घटना की किसी ने भी लिखित शिकायत नहीं की है.
बताया जाता है कि गोपालपुर थाना के जगरनाथपुर निवासी राजेन्द्र यादव अपनी पत्नी कविता यादव का इलाज कराने मित्रा चौक स्थित निजी क्लिनिक में मंगलवार को आये थे. चिकित्सक से दिखाया. चिकित्सक ने दवा लिख दी. महिला परची पर लिखी दवा को समझने कंपाउंडर के पास गयी.
कंपाउंडर मरीज पर भड़क गया व थप्पड जड़ दिया. इससे परिजन आक्रोशित हो गये. क्लिनिक में तोड़फोड की. कोतवाली चौक व जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल जाने वाली सड़क को जाम कर दिया. दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही व मित्रा चौक पर अफरा-तफरी की माहौल रहा.
विरोध में िकया जाम
शहर के मित्रा चौक स्थित एक निजी क्लिनिक में
हुई घटना, परिजनों ने
की तोड़फोड़