हत्या के विरोध में सड़क जाम, बंद करायीं दुकानें
बेतिया : शहर के जोड़ा इनार कुट्टी निवासी सेल्स मैन मोहम्मद शमशाद की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को लिवर्टी सिनेमा चौक पर बांस-बल्ला लगाकर सड़क जाम कर दी. गुस्साये लोगों ने उसके बाद नाजनीन चौक तक दुकानों को बंद करा दी. उसके बाद द्वारदेवी चौक से कालीबाग होते हुए नगर थाना जाने […]
बेतिया : शहर के जोड़ा इनार कुट्टी निवासी सेल्स मैन मोहम्मद शमशाद की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को लिवर्टी सिनेमा चौक पर बांस-बल्ला लगाकर सड़क जाम कर दी. गुस्साये लोगों ने उसके बाद नाजनीन चौक तक दुकानों को बंद करा दी. उसके बाद द्वारदेवी चौक से कालीबाग होते हुए नगर थाना जाने वाली सड़क को जाम कर दी.
जिसके कारण करीब घंटे भर आवागमन ठप रहा. आक्रोशित लोग शमशाद के हत्यारोपित को गिरफ्तार करने व मृतक के परिजनों को मुआवाजा दिलाने की मांग कर रहे थे. हालांकि नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान व सिकटा थानाध्यक्ष विमलेंदू कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. हत्यारोपितों के खिलाफ किसी तरह की शिकायत नहीं की गयी है. शिकायत के बाद अगर कार्रवाई नहीं होती,तो आपका गुस्सा जायज था.
तभी घटना स्थल पर सदर एसडीएम सुनील कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार झा पहुंचे. एसडीपीओ ने गुस्साये लोगों को बताया कि हत्यारोपित बख्शे नहीं जायेंगे. मृतक के परिजनों को कामगार योजना के तहत मुआवजा दिलाया जायेगा. उसके बाद आक्रोशित लोग शांत हुए व सड़क जाम खत्म हुआ. सोमवार को लिवर्टी सिनेमा रोड में एक दुकान में सेल्स मैन मोहम्मद शमशाद का शव पेड़ से लटका हुआ मिला था.जिसे पुलिस ने संतघाट के समीप मालिक जी के फुलवारी से शव को बरामद की थी. उसके बाद पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दी थी. हालांकि सेल्स मैन के हत्याकांड में किसी तरह की शिकायत नहीं की गयी थी. लेकिन मंगलवार को सड़क जाम कर दुकानों को बंद कराया.