कलेक्ट्रेट पर गूंजी हक की आवाज
गुस्सा. बाढ़पीड़ितों पर दर्ज मुकदमे वापस करने की माले की मांगप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत […]
गुस्सा. बाढ़पीड़ितों पर दर्ज मुकदमे वापस करने की माले की मांग
भाकपा माले ने समाहरणालय पर दिया धरना, रखी अपनी मांगें
बेतिया : बाढ़ राहत वितरण में हुए अनियमितता एवं बाढ़ पीड़ितों पर हुए मुकदमे को वापस लेने की मांग को लेकर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले) के बैनर तले शनिवार को धरना समाहरणालय के समक्ष दिया गया. धरना को संबोधित करते हुए लालजी प्रसाद यादव ने कहा कि शिकारपुर, गौनाहा, मझरिया, वेलवा, बसवरिया, गोकुला, वृन्दावन आदि गांवों में आये प्रलयकारी बाढ़ में लोगो का सब कुछ नष्ट हो गया .
जिला प्रशासन ने बाढ़ राहत समाग्री जिसको देना चाहिए उसे नहीं देकर पूंजीपतियों एवं दबंगों के बीच वितरण करा दिया है.
इन्हीं समस्याओं को लेकर धरना के माध्यम से जांच कर बाढ़ राहत सामग्री एवं राशि दिलाने की मांग की गयी. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक दंगा भड़काने वालों पर मुकदमा नहीं किया जा रहा है. लेकिन बाढ़ एवं अन्य जनहित मुद्दों पर मांग करने वालों पर मुकदमा किया गया है. जिसे मंच के माध्यम से उक्त को मुकदमा खत्म करने की मांग किया गया है. मुख्तार मियां, अजय कुमार, प्रभु प्रसाद गुप्ता, मीणा देवी, ध्रुव राम आदि सब उपस्थित रहे.