महिला से एटीएम नंबर पूछ कर खाते से दस हजार रुपये उड़ाये
लौरिया : शंभू प्रसाद की पत्नी ममता देवी के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा लौरिया के एटीएम कार्ड का नंबर पूछकर साइबर अपराधियों ने दस हजार रुपये उड़ा ली है. इस संबंध में पीड़िता ने शाखा प्रबंधक व स्थानीय थाना को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार की है. ममता के खाता संख्या 34662664489 के […]
लौरिया : शंभू प्रसाद की पत्नी ममता देवी के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा लौरिया के एटीएम कार्ड का नंबर पूछकर साइबर अपराधियों ने दस हजार रुपये उड़ा ली है. इस संबंध में पीड़िता ने शाखा प्रबंधक व स्थानीय थाना को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार की है. ममता के खाता संख्या 34662664489 के एटीएम का कार्ड को लेकर 15 सितंबर को एक कॉल मोबाइल संख्या 8969626195 से आया.
फोन करने वाले ने अपने को शाखा प्रबंधक बताया़ एटीएम संख्या की मांग की. फिर मोबाइल संख्या 9534187633 से कोड की मांग की. खाते की जांच करने पर पता चला कि दस हजार रुपये उड़ा ली गयी है. ममता के पति शंभू बाहर रहकर रिक्शा चलाता था. छठ पर्व पर पैसा एकत्र किया गया था.