गड्ढे में डूबने से युवक की मौत

योगापट्टी. कौलापुर गांव में बाढ़ के पानी के आने से गड्ढा बन गया था. इसमें शौच के क्रम में डूबने से 12 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान कौलापुर निवासी हरेराम यादव के पुत्र नीतीश कुमार के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया गया कि सुबह में शौच के क्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2017 11:53 AM
योगापट्टी. कौलापुर गांव में बाढ़ के पानी के आने से गड्ढा बन गया था. इसमें शौच के क्रम में डूबने से 12 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान कौलापुर निवासी हरेराम यादव के पुत्र नीतीश कुमार के रूप में की गई है.
परिजनों ने बताया गया कि सुबह में शौच के क्रम में पानी भरे गड्ढे में जाकर गिर गया और गड्ढा होने का कारण नीतेश निकल नहीं पाया और उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. सूचना पर योगापट्टी सीओ शंभूनाथ राम व नवलपुर थाना प्रभारी राजमणि मौके पर पहुंचकर जायजा लिया.
सीओ शंभूनाथ राम ने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि आपदा से मिलने वाली सहायता राशि जल्द मुहैया कराने की बात कही. नितेश की मौत से आसपास के गांव में मातम छाया है. इधर नितेश के परिजनों रो-रो के बेहाल हैं.

Next Article

Exit mobile version