सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे छात्र का मंदिर में फंदे से लटकता मिला शव

पश्चिमी चंपारण : आइएएस की तैयारी कर रहे मझौलिया थाने की लालसरैया पंचायत स्थित गोडा सेमरा के छात्र संदीप कुमार (22) का शव गांव के समीप ही मंदिर में फंदे से लटकता हुआ मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या किसने और क्यों की? इसका खुलासा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2017 8:15 PM

पश्चिमी चंपारण : आइएएस की तैयारी कर रहे मझौलिया थाने की लालसरैया पंचायत स्थित गोडा सेमरा के छात्र संदीप कुमार (22) का शव गांव के समीप ही मंदिर में फंदे से लटकता हुआ मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या किसने और क्यों की? इसका खुलासा नहीं हो सका है.

दिल्ली के मुखर्जी नगर में रह कर संदीप सिविल सर्विस की तैयारी करता था. दशहरे से दो दिन पहले वह अपने गांव लाल सरैया पंचायत के गोडा सेमरा गांव आया था. दो दिन पहले ही वह पटना में अपने दोस्तों से मिलने की बात कह कर घर से गया था. रविवार सुबह करीब दस बजे उसने फोन से अपनी मां से बात भी की थी. लेकिन, इसके अगले दिन ही सोमवार सुबह संदीप का शव गांव के ही समीप एक मंदिर में फंदे से लटकता मिला. शव की स्थिति देख हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है. शव जमीन से सटा हुआ था. इससे प्रतीत हो रहा था कि हत्या के बाद शव को फंदे से लटकाया गया है. मौके से पुलिस ने कपड़ों से भरा बैग, स्मार्टफोन, इयरफोन व 1360 रुपये बरामद किया है.

थानाध्यक्ष ओपी चौहान ने बताया कि प्रथम दृष्टया शव की स्थिति देख हत्या का मामला लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. मामले में आवेदन के आधार पर प्राथमिकी की जायेगी.

परिजनों ने दुश्मनी से किया इनकार : संदीप की मौत के मामले में परिजनों ने किसी से भी दुश्मनी से इनकार किया है. उसके पिता रमेश कुमार ने बताया कि उनके बेटे की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. ऐसे में कोई क्यों उनके बेटे की जान लेगा. इधर, संदीप की हत्या को लेकर प्रेम-प्रसंग का मामला गांव में चर्चा में है. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version