ट्रैफिक सुधारने सड़क पर उतरे अफसर, तो जाम से मिली मुक्ति

बेतिया : पखवारे भर से जाम का झाम झेल रहे शहर में ट्रैफिक सुधारने के लिए बुधवार को पुलिस अधिकारी खुद सड़क पर उतर गये़ धमा चौकड़ी मचाने वाले टेंपो चालकों पर सख्ती बरती. खूब डांटा फटकारा. ट्रैफिक नियमों से रूबरू कराया गया़ खासकर तेज रफ्तार वाले बाइक चालक निशाने पर रहे़ उन्हें ट्रैफिक नियमों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2017 1:39 PM
बेतिया : पखवारे भर से जाम का झाम झेल रहे शहर में ट्रैफिक सुधारने के लिए बुधवार को पुलिस अधिकारी खुद सड़क पर उतर गये़ धमा चौकड़ी मचाने वाले टेंपो चालकों पर सख्ती बरती. खूब डांटा फटकारा. ट्रैफिक नियमों से रूबरू कराया गया़ खासकर तेज रफ्तार वाले बाइक चालक निशाने पर रहे़ उन्हें ट्रैफिक नियमों के पालन की सीख दी गयी.
उल्लंघन पर फटकार भी लगाई गयी नतीजा शहर काफी हद तक जाम फ्री दिखा़ सड़कों पर गाड़ियां स्मूथ दौड़तीं दिखी़ं खास यह रहा कि कल तक जिन चौक पर जाम ही जाम दिखता था. वहां आज सड़क खाली दिखे. गौरतलब हो कि प्रभात खबर ने 10 अक्तूबर के अंक में पेज तीन पर ट्रैफिक सुधारने में प्रशासन फेल शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी. खबर में ट्रैफिक समस्याओं को दर्शाया गया था.
असर रहा कि प्रशासन हरकत में आया. डीएम व एसपी ने इसे संज्ञान में लेते हुए सभी चौक-चौराहों पर पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाने व ट्रैफिक नियमों की कड़ाई से निर्देश जारी किया. नतीजा बुधवार को शहर के तीन लालटेन चौक, सोआ बाबू चौक समेत अन्य जगहों पर पुलिस अधिकारी व सिपाही पूरे दिन तैनात रहे. चौक पर एक सब इंस्पेक्टर व दो सिपाही की तैनाती की गई.
यहां पर लगी पुलिस ड्यूटी
तीन लालटेन चौक
सोआ बाबू चौक
जनता सिनेमा चौक
शहीद चौक(नगर भवन)
खुदा बख्श चौक
किशन होटल के सामने

Next Article

Exit mobile version