मध्याह्न् भोजन नहीं बनने पर हंगामा
बैरियाः प्रखंड क्षेत्र के मियांपुर तिलंगही पंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मधुरबाला में मंगलवार को एमडीएम में अनियमितता को लेकर हिरा चौधरी, संत महतो, सुरेश महतो, मुकेश चौधरी, लाल बहादुर महतो ने हंगामा किया. हंगामा कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि इस विद्यालय में विगत 18 मार्च से 2 अप्रैल तक भोजन नहीं बना है. […]
बैरियाः प्रखंड क्षेत्र के मियांपुर तिलंगही पंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मधुरबाला में मंगलवार को एमडीएम में अनियमितता को लेकर हिरा चौधरी, संत महतो, सुरेश महतो, मुकेश चौधरी, लाल बहादुर महतो ने हंगामा किया. हंगामा कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि इस विद्यालय में विगत 18 मार्च से 2 अप्रैल तक भोजन नहीं बना है.
वहीं विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष लाल बहादुर महतो ने बताया कि विद्यालय के रजिस्टर में उपस्थित 120 बच्चों की है और मात्र 66 बच्चे ही वर्तमान में उपस्थित हैं. दैनिक रजिस्टर की मांग करने पर प्रधानाध्यापक मीरा कुमारी द्वारा नहीं दिया गया. मौके पर प्रखंड एमडीएम प्रभारी धीरज जायसवाल ने हंगामा को शांत कराया. उन्होंने बताया कि विगत 18 मार्च से 2 अप्रैल तक राशन नहीं होने के कारण भोजन नहीं बना है. बाकी कागजाती कार्यो पर प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगने की बात बतायी.