बेतियाः ब्यूटीशियन कोर्स के माध्यम से किशोरियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण दिया गया. मंगलवार को नवरंगा बाग मुहल्ला की 22 लड़कियों को ब्यूटीशियन का गुर सिखाया गया है.
इसका आयोजन फकिराना सिस्टर्स सोसाइटी सह वोकल परियोजना के तहत किया गया था. मुख्य अतिथि जॉन बैरियर ने कहा कि महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए ब्यूटीशियन का कोर्स सबसे अच्छा है.
प्रबंधक शिशिर माइकल ने कहा कि गांव-गांव में इस तरह का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान किशोरियों के बीच मेहंदी प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी. विजयी प्रतिभागी को पुरस्कार भी दिया गया. समन्वयक कलाम अंसारी, परामर्श दाता अमित कुमार, प्रेम लता, देवकी जोसेफ,भारती राकेश, तरेसा विजय, शशि सलोमी, ललिता कुमारी आदि उपस्थित थीं.