शराबी सिपाही को मेडिकल के बाद भेजा जेल

बगहा : शराब पीकर पत्नी की पिटाई करने वाले सिपाही को एसपी अरविंद कुमार गुप्ता निलंबित कर दिया.एसपी ने बताया कि सिपाही प्रेमरंजन कुमार बथवरिया थाना कार्यरत है.उसने शराब पीकर अपनी पत्नी की पिटाई की थी. जिसके बाद पत्नी ने खुद उसकी शिकायत उनसे की.वहीं पूर्व एसपी शंकर झा से भी उसने शिकायत की थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2017 1:40 AM

बगहा : शराब पीकर पत्नी की पिटाई करने वाले सिपाही को एसपी अरविंद कुमार गुप्ता निलंबित कर दिया.एसपी ने बताया कि सिपाही प्रेमरंजन कुमार बथवरिया थाना कार्यरत है.उसने शराब पीकर अपनी पत्नी की पिटाई की थी. जिसके बाद पत्नी ने खुद उसकी शिकायत उनसे की.वहीं पूर्व एसपी शंकर झा से भी उसने शिकायत की थी. लेकिन उस समय कोई कार्रवाई नहीं की गयी थी.

एसपी ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सिपाही को गिरफ्तार कर अनुमंडलीय अस्पताल में मेडिकल जांच कराया गया. मामला सत्य पाये जाने पर उसके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया गया.गिरफ्तार सिपाही को न्यायिक हिरासत बेतिया भेज दिया गया.एसपी ने बताया कि शराब के सेवन करने वाला कोई पुलिस पदाधिकारी कर्मी या आम आदमी हो सभी पर एक समान कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version