शाॅपिंग पर आॅफर व उपहारों की मची धूम
बीएसटी मित्सुबिशी ट्रैक्टर शोरूम में खरीद पर आकर्षक उपहार : बेतिया : शहर के उर्वशी सिनेमा रोड स्थित श्रीराम एग्रो एजेंसी एकमात्र मित्सुबिशी पावर ट्रैक्टर का शो रूम है. यह ट्रैक्टर भारत का प्रथम फोरव्हील ड्राइव ट्रैक्टर है. इस एजेंसी के माध्यम से किसानों को बेहतर सुविधा एवं फाइनांस के साथ ट्रैक्टर उपलब्ध कराया जाता […]
बीएसटी मित्सुबिशी ट्रैक्टर शोरूम में खरीद पर आकर्षक उपहार :
बेतिया : शहर के उर्वशी सिनेमा रोड स्थित श्रीराम एग्रो एजेंसी एकमात्र मित्सुबिशी पावर ट्रैक्टर का शो रूम है. यह ट्रैक्टर भारत का प्रथम फोरव्हील ड्राइव ट्रैक्टर है. इस एजेंसी के माध्यम से किसानों को बेहतर सुविधा एवं फाइनांस के साथ ट्रैक्टर उपलब्ध कराया जाता है.
इसके सभी पार्ट-पुर्जे भी यहां उपलब्ध हैं. यह ट्रैक्टर प्लाऊ, सूखी व कीचड़ में जुताई, कल्टीवेटर, ढुलाई, छिड़काव में किसानों के लिए सबसे बेहतरीन साबित हुआ है. यह कम ईंधन में ज्यादा काम आता है और इसकी मजबूत इंजन, प्रकाश व्यवस्था, ट्रांसमिशन, फ्यूल प्रणाली, प्रदर्शन, गति व प्रदर्शन में भी बेजोड़ है. इस एजेंसी के प्रबंधक मुकेश राय का कहना है कि यह ट्रैक्टर सुगठित मॉडल, गीले व सूखे दोनों तरह के खेतों के लिए उपयुक्त है. इसमें हाइड्रालिक पोजीशन कंट्रोल, ट्रैक की चौड़ाई को व्यवस्थित किया जाना संभव है. यह ऑटो ड्रॉफ्ट कंट्रोल व फोर व्हील ड्राइव के लिए जाना जाता है.