बेतिया : बेतिया और आस पास के इलाके में अज्ञात शवों का मिलना लगातार जारी है. पुलिस अभी कई शवों का शिनाख्त भी नहीं कर पायी है कि बुधवार को बानुछापर ओपी क्षेत्र के बेलवा गाव की ओर जाने वाले सरेह अवस्थित एक गन्ने के खेत में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी.
युवक मटमैले रंग का कोर्ट पैंट पहने हुए है और उसकी उम्र करीब 40 वर्ष के आसपास बतायी जाती है. ओपी प्रभारी याकूब अली अंसारी ने बताया कि शव को अवरैया की ओर जानद वाली सड़क के किनारे गन्ने के खेत से बरामद किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. शव की पहचान के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.
बुधवार की अल सुबह बेलवा गांव के समीप गन्ने की खेत की ओर गये लोगों ने शव को देखा और घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पूरे क्षेत्र में शव मिलने की खबर पर सनसनी फैल गयी.