सिल्ट व गाद से जल्द मिलेगी मुक्ति
बेतिया : अब शहर के मुख्य नाले के सिल्ट व गाद से जल्द ही मुक्ति मिल जायेगी. इसको लेकर नगर परिषद की ओर से कवायद शुरू कर दी गयी है. अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो 30 अक्तूबर को होने वाली स्थानीय सशक्त समिति की बैठक में मुहर लग सकी है.... सभापति गरिमा देवी सिकारिया […]
बेतिया : अब शहर के मुख्य नाले के सिल्ट व गाद से जल्द ही मुक्ति मिल जायेगी. इसको लेकर नगर परिषद की ओर से कवायद शुरू कर दी गयी है. अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो 30 अक्तूबर को होने वाली स्थानीय सशक्त समिति की बैठक में मुहर लग सकी है.
सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि शहर में सिल्ट व गाद के कारण जल जमाव की समस्या का सामना करना पड़ता है. इससे शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था रहने के बावजूद नाले का कूड़ा-कचरा बाहर आ जाता है.
जिससे स्वच्छता पर काफी प्रभाव पड़ता है. सभापति ने बताया कि नगर परिषद के राजस्व की अनियमितता की लगातार शिकायतें मिल रही हैं. इसकी वसूली में होने वाले घालमेल में रोक हर हाल में लगाया जायेगा. इस पर रोक लगे इसलिए रेवेन्यू इनहेंसमेंट कमेटी में सशक्त समिति के सदस्य को शामिल करने का प्रस्ताव बैठक में लाया जायेगा.
अन्य जरूरी प्रस्तावों को भी लायेंगे बैठक में
प्रस्ताव पर सर्वसम्मति बनाने की कोशिश होगी. सर्वसम्मति बन जाने के बाद सशक्त समिति के सदस्यों को रेवेन्यू समिति में शामिल कर दिया जायेगा. इसके अलावे स्थानीय सशक्त समिति की होने वाली बैठक में अन्य जरूरी प्रस्तावों को लाया जायेगा. बैठक में निर्धारित तिथि को आयोजित होने वाली बैठक में सशक्त समिति के सभी सदस्यों को शामिल होने की बात कही गयी है.
बैठक इन प्रस्तावों पर होनी है चर्चा
नगर परिषद सशक्त समिति
की ओर से 30 अक्तूबर की बैठक में लग सकती है मुहर
रेवेन्यू इनहेंसमेंट कमेटी में सशक्त स्थायी समिति के सदस्य को भी किया जायेगा शामिल
कमेटी में सशक्त स्थायी समिति से
एक सदस्य के चयन पर विचार
नगर परिषद की ओर से व्यय पर चर्चा एवं आय बढ़ाने पर विचार विमर्श
बेतिया नगर परिषद के सारे कर्मचारियों के कार्यों की समीक्षा
बेतिया नगर परिषद वार्ड नंबर 20 में नजरबाग पार्क के आय-व्यय पर चर्चा
नगर परिषद के अंतर्गत मुख्य नाली
के तह तक सफाई पर विचार-विमर्श
