शराब पीने के आरोप में युवक गिरफ्तार
नरकटियागंज : शिकारपुर पुलिस ने एक युवक को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया है. युवक की पहचान शहर के हाइस्कूल चौक निवासी संजय उर्फ साजन दास के रूप में हुआ है. इस संबंध में बताया जाता है कि उक्त युवक शराब के नशे में धुत होकर हाई स्कूल चौक के पास हुड़दंग कर […]
नरकटियागंज : शिकारपुर पुलिस ने एक युवक को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया है. युवक की पहचान शहर के हाइस्कूल चौक निवासी संजय उर्फ साजन दास के रूप में हुआ है. इस संबंध में बताया जाता है कि उक्त युवक शराब के नशे में धुत होकर हाई स्कूल चौक के पास हुड़दंग कर रहा था. रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों से बदतमीजी कर रहा था. जब आसपास के लोगों ने उसे समझाने की कोशिश किया तो उक्त युवक ने उन्हें भी गाली देने लगा.
सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये युवक को गिरफ्तार कर लिया. शिकारपुर थानाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार युवक शराब के नशे में धुत था. उसका मेडिकल जांच कराया गया है. उन्होंने बताया कि शराब पीने के आरोप में इसे जेल भेज दिया गया है.