वसूला 10 हजार का जुर्माना
बेतिया : मुहर्रम चौक पर सोमवार को नगर पुलिस की ओर से सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया है. वाहन जांच के दौरान ट्रिपल लोडिंग व टीन-एजरों के लिए शामत भरा दिन रहा. वाहन जांच के दौरान दर्जन भर वाहनों को कागजात के अभाव और ट्रिपल लोडिंग के कारण जब्त किया गया.
थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि नगर पुलिस द्वारा यह सर्च अभियान प्रतिदिन चलाया जायेगा. वैसे वाहन चालक जो बिना हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, और ट्रिपल लोडिंग में पकड़े जाएंगे. उन वाहन मालिकों से न केवल जुर्माना वसूला जाएगा. बल्कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. पेनाल्टी के रूप में दस हजार का जुर्माना वसूल किया गया है. उन्हें चेतावनी भी दी गयी है.्र कि बिना कागजात व नियम विरुद्ध वाहन चलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
्र वाहन जांच अभियान के दौरान एसआइ मीना कुमारी, रामगुलाम यादव, दिवाकर सिंह और एसआइ आबिद हुसैन मौजूद रहे. यहां बता दें कि शहर में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस ने विशेष योजना बनायी है. इसके तहत अलग-अलग स्थानों पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है.