दहेज प्रताड़ना में तीन को पुिलस ने िकया गिरफ्तार

रामनगर : दहेज प्रताड़ना व मारपीट मामले में स्थानीय पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी नगर के बेला गोला से हुई. 21 अक्तूबर को बेला गोला निवासी रंजीत कुमार की पत्नी नेहा कुमारी ने स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसमें दहेज के लिए प्रताड़ित करने तथा मारपीट करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2017 5:18 AM

रामनगर : दहेज प्रताड़ना व मारपीट मामले में स्थानीय पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी नगर के बेला गोला से हुई. 21 अक्तूबर को बेला गोला निवासी रंजीत कुमार की पत्नी नेहा कुमारी ने स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

जिसमें दहेज के लिए प्रताड़ित करने तथा मारपीट करने का आरोप लगाया था. इस मामले में नेहा ने अपने ससुराल पक्ष के ससुर सुरेंद्र प्रसाद, सास उर्मिला देवी, देवर राहुल कुमार, सोनू कुमार, रानी देवी, अजीत कुमार समेत आधा दर्जन व्यक्तियों को आरोपित किया था.
पीड़िता ने आरोप लगाया था कि इसी वर्ष 20 फरवरी को शादी और विदाई के बाद से ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज को लेकर तरह तरह के ताने देने लगे और हमेशा मारपीट करते थे. गिरफ्तार आरोपियों में सास उर्मिला देवी तथा देवर सोनू कुमार व राहुल कुमार शामिल हैं. प्रभारी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की दोपहर छापेमारी कर उक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. जिनसे जरूरी पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में बगहा भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version