शौच को लिए जा रहे युवक को भाला मारा

बेतिया/सरिसवा : मझौलिया थाना के भोगाड़ी गांव में शौच को ले सरेह में जा रहे शेख नूर होदा को गाला व फरसा मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. भाग रहे हमलावरों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. पकड़े गये आरोपी रहमान, मैनूर रहमान व अरशद बताये गये हैं. वहीं घायल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2017 5:26 AM

बेतिया/सरिसवा : मझौलिया थाना के भोगाड़ी गांव में शौच को ले सरेह में जा रहे शेख नूर होदा को गाला व फरसा मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. भाग रहे हमलावरों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया.

पकड़े गये आरोपी रहमान, मैनूर रहमान व अरशद बताये गये हैं. वहीं घायल शेख नूर होदा को परिजनों ने इलाज के लिए जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.मझौलिया थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर घटना घटी है. नगर थाने पुलिस के बयान दर्ज कर भेजने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल में इलाज करा रहे शेख नूर होदा ने बताया कि गांव के ही रहमान मियां बकरी गोभी की फसल मंगलवार की देर शाम में चर गयी. बकरी को बांध कर रखा गया था़ इसी बात को लेकर रहमान के परिजनों ने घर पर आकर पुत्री से झगड़ा करने लगे़
गांव लोगों द्वारा मामला को शांत करा दिया गया़ लेकिन बुधवार की सुबह शौच के लिए घर सरेह में जा रहा था़ तभी रहमान और पुत्र मनीशुरहमान, अनीसु रहमान, एकराम, भोला, अफरोज सहित एक दर्जन लोगों ने मारपीट करने लगे़ किसी तरह भाग कर घर पहुंचा तभी सभी ने आकर कर भाला व फरसा में मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया़ भाग रहे रहमान, मैनूर रहमान व अरशद को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया

Next Article

Exit mobile version